Pamban Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में होंगे. जहां वह देश के पहले आधुनिक वर्टिकल पंबन लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस पुल में प्राचीन तमिल संस्कृति, सभ्यता और तमिल-इतिहास की झलक देखने को मिलती है. जिसका निर्माण समुद्र में किया गया है. पीएम मोदी रविवार को रामेश्वरम में ही नई ट्रेन सेवा और एक जहाज को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे पीएम मोदी
रामनवमी के अवसर पर पीएम मोदी रविवार (6 अप्रैल) को रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा और एक जहाज सेवा की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही पुल के संचालन को भी देखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचेंगे. जहां वह मंदिर में दर्शन करने के बाद पूजा-पाठ करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे साथ ही उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
कई राजमार्गों का भी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु में राजमार्गों से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी एनएच-40 के 28 किलोमीटर लंबे वालाजापेट-रानीपेट खंड को चार लेन का बनाने के कार्य का शिलान्यास करेंगे. साथ ही एनएच-332 के 29 किलोमीटर लंबे विलुप्पुरम-पुडुचेरी खंड को चार लेन का बनाने, एनएच-32 के 57 किमी लंबे पूंडियनकुप्पम-सत्तनाथपुरम खंड और एनएच-36 के 48 किमी लंबे चोलापुरम-तंजावुर खंड का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
तीर्थ और पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे ये राजमार्ग
पीएम मोदी रविवार को तमिलनाडु में जिन राजमार्गों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे उनसे कई तीर्थस्थल और पर्यटन स्थल आपस में जुड़ जाएंगे. साथ ही कई शहरों के बीच की दूरियां भी कम होंगी. इन राजमार्गों से मेडिकल कालेज, अस्पताल, बंदरगाहों तक पहुंच तेज होगी. इन राजमार्गों से स्थानीय किसानों को कृषि उत्पादों को नजदीकी बाजारों तक पहुंचाने और स्थानीय चमड़ा और लघु उद्योगों की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
535 करोड़ रुपये आया है खर्च
इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिला के तहत रामेश्वरम में पंबन ब्रिज देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है, जो देश के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. बता दें कि इस पुल के निर्माण में करीब 535 करोड़ रुपये का खर्च आया है. ये पुल जंग से क्षतिग्रस्त हो चुके पुराने ढांचे का स्थान लेगा.
बता दें कि पंबन ब्रिज मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से जोड़ता है जो चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां बने पुराने पुल का निर्माण मुख्यतः मीटर गेज ट्रेनों के लिए किया गया था. जिसे ब्रॉड गेज यातायात के लिए मजबूत किया गया था और उसके बाद साल 2007 में इसे फिर से खोल दिया गया था. जब ये ब्रिज क्षतिग्रस्त होने लगा तो फरवरी, 2019 में रेल मंत्रालय ने पुराने ढांचे को बदलकर नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी थी.