/newsnation/media/media_files/2025/07/05/breaking-news-5-july-2025-07-05-08-14-31.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से आपका स्वागत है. यहां हम हमेशा की तरह आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा के तीसरे पढ़ाव में अर्जेंटीना पहुंच गए हैं. पीएम मोदी अर्जेंटीना से ब्राजील जाएंगे. अर्जेंटीना से पहले पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा की जहां उन्होंने वहां की संसद को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं इस प्रतिष्ठित लाल सदन में बोलने वाला भारत का पहला प्रधानमंत्री बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के तीसरे पढ़ाव में अर्जेंटीना पहुंच गए हैं. जहां शनिवार को वे अर्जेंटीना का राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात करेंगे. अर्जेंटीना के बाद पीएम मोदी 8 जुलाई तक ब्राजील की राजकीय यात्रा पर जाएंगे.
2. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वे सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.
3. उधर मुंबई में शनिवार को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मराठी विजय दिवस के अवसर पर रैली करेंगे. दोनों भाई 20 साल बाद एक ही मंच पर नजर आएंगे.
4. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका आज अपना 249 स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी लोगों को बधाई दी है. पूरे अमेरिका में जश्न का माहौल है.
5. वहीं अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ भारत बड़ा कदम उठा सकता है. दरअसल, भारत ने डब्ल्यूटीओ (WTO) के समक्ष अमेरिका पर भी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है.
6. वहीं ओडिशा में शनिवार को भगवान जगन्नाथ की यात्रा का समापन हो जाएगा. इसी के साथ भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथ मुख्य मंदिर में वापस लौट आएंगे.
7. उधर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरा टेस्ट का शनिवार को चौथा दिन है. ये मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
ये भी पढ़ें: अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर
-
Jul 05, 2025 12:34 IST
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया. ये मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई. जिसमें दंतेवाड़ा-बीजापुर डीआरजी ने संयुक्त रूप से भाग लिया.
Chhattisgarh | One naxal killed in an ongoing encounter between Dantewada - Bijapur DRG and Naxals in the forest of Indravati National Park area, on the border of Bijapur-Dantewada District: Police Official
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 11:34 IST
दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू और अरुणाचल के सीएम
Dharmashala News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुगलगखांग पहुंचे. जहां दलाई लामा रहते हैं. इस दौरान वह दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | Dharamshala, Himachal Pradesh: Union Minister Kiren Rijiju and Arunachal Pradesh CM Pema Khandu attend the birthday celebrations of the Dalai Lama, at the Tsuglagkhang, the main Tibetan temple where the Dalai Lama resides. pic.twitter.com/IAkegavLCG
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 10:58 IST
यूपी के संभल में दर्दनाक हादसा, दूल्हा समेत 8 बारातियों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Sambhal Accident: उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात को लेकर जा रही बोलेरो कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें दूल्हा समेत आठ लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों दो-दो लाख रुपये देना का एलान किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया. जिसमें लिखा, "उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Deeply saddened by the loss of lives in an accident in Sambhal, Uttar Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones in the mishap. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The… pic.twitter.com/FsfjbosYJt
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 10:53 IST
पुरी के जगन्नाथ मंदिर लाए जा रहे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ
Jagannath Yatra: ओडिशा के पुरी में चल रही जगन्नाथ यात्रा शनिवार को समाप्त हो जाएगी. भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों की श्री गुंडिचा मंदिर से पुरी के जगन्नाथ मंदिर में वापस लाने के लिए 'बहुदा यात्रा' की तैयारियां चल रही हैं.
#WATCH | Puri, Odisha | Preparations are underway for the 'Bahuda yatra', the return of the chariots of Lord Jagannath, Lord Balbhadra and Goddess Subhadra to the Puri Jagannath Temple from Shri Gundicha Temple pic.twitter.com/WrBXpNf0Yf
— ANI (@ANI) July 5, 2025 -
Jul 05, 2025 10:49 IST
एनआईए ने दो मानव तस्करों को किया गिरफ्तार
NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में दो स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जांच एजेंसी ने दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर अमेरिकी डंकी रूट के लिए लोगों की तस्करी करते थे. आरोपियों की पहचान धर्मशाला, जिला कांगड़ा निवासी सनी उर्फ सनी डोनकर और रोपड़ (पंजाब) निवासी शुभम संधाल उर्फ दीप हुंडी के रूप में की गई है. जो वर्तमान में पीरागढ़ी (दिल्ली) में रह रहे हैं. ये दोनों गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के सहयोगी हैं, जिन्हें मार्च में गिरफ्तार किया गया था.
The National Investigation Agency on Friday arrested two ‘US donkey route’ human traffickers after searches at two locations in Himachal Pradesh and Delhi.
— ANI (@ANI) July 5, 2025
The accused, identified as Sunny alias Sunny Donker of Dharamshala, District Kangra (HP) and Shubham Sandhal alias Deep… pic.twitter.com/RJsdOTGJqZ -
Jul 05, 2025 10:25 IST
हादसे का शिकार हुई अमरनाथ यात्रियों के काफिले की बस, 36 यात्री घायल
Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है. इस बीच खबर आई है कि अमरनाथ यात्रियों के काफिले की एक बस चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टकरा गई है. जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे में 36 यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. सभी घायलों को डीएच रामबन में भर्ती कराया गया है. रामबन के डिप्टी कमिश्नर (डीईओ) ने इस बारे में जानकारी दी है.
#WATCH | The last vehicle of the Pahalgam convoy lost control and hit stranded vehicles at the Chanderkot Langer site, damaging 4 vehicles and causing minor injuries to 36 Yatris. The injured have been immediately shifted to DH Ramban: Deputy Commissioner (DEO), Ramban
— ANI (@ANI) July 5, 2025
(Visuals… pic.twitter.com/dZtrcFS6Bd -
Jul 05, 2025 09:43 IST
अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
PM Modi Argentina Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे. जहां एज़ीज़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि पीएम मोदी अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना की आधिकारिक यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें चल रहे सहयोग की समीक्षा की जाएगी और रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
#WATCH | Argentina | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Ezeiza International Airport, Buenos Aires.
— ANI (@ANI) July 5, 2025
PM Modi is on an official visit to Argentina at the invitation of the President of the Republic of Argentina, Javier Milei. PM Modi is scheduled to hold bilateral talks… pic.twitter.com/dp27igLwaX -
Jul 05, 2025 09:39 IST
बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक कारोबारी की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पटना के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. बदमाशों ने गोपाल खेमका पर घात लगाकर हमला किया. उनके सिर में गोली लगी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.