/newsnation/media/media_files/2025/08/05/breaking-news-5-august-2025-08-05-08-42-41.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देश के ज्यादातर राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका है.
उधर पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां खरते के निशान से ऊपर बह रही हैं तो वहीं पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश के बाद हालात खराब है. प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और कानपुर समेत कई जिलों में बाढ़ आ गई है. जिससे लोग पलायन करने को मजबूर हैं.
आज की प्रमुख खबरें
1. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
2. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे. ये बैठक सुबह 9.30 बजे होगी.
3. भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस और पीएम मोदी के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा समेत कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.
4. उधर, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को बांके बिहारी कॉरिडोर और न्यास मामले की सुनवाई करेगा.
5. वहीं, संसद के मानसून सत्र का आज 12वां दिन है. ऐसे में सरकार मंगलवार को लोकसभा में नेशनल स्पोर्स्ट गवर्नेंस बिल 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्स (संशोधन) बिल पेश करेगी.
6. उधर, राष्ट्रमंडल खेल अधिकारियों का एक दल मंगलवार को अहमदाबाद का दौरा करेगा. दल का नेतृत्व राष्ट्रमंडल खेल निदेशक करेंगे.
7. वहीं, दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
8. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के आज 6 साल पूरे हो गए.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के बीच द्विपक्षीय वार्ता आज, दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें: Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को किया गया हाउस अरेस्ट, जानें क्या है वजह?
-
Aug 05, 2025 13:41 IST
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, 79 उम्र की आयु में ली आखिरी सांस
Satya Pal Malik Passes Away: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार (5 अगस्त) को दिल्ली में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. मलिक लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
Former J&K Governor Satyapal Malik passes away at Delhi's Ram Manohar Lohia Hospital after a prolonged illness, confirms his PS, KS Rana. pic.twitter.com/4fwS7Z5Qv6
— ANI (@ANI) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 13:13 IST
पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति से की मुलाकात
PM Modi: फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस पांच दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति से मुलाकात की. जिसकी कुछ तस्वीरें विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट की हैं. विदेश मंत्रालय ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत और फिलीपींस हमारे सभ्यतागत, ऐतिहासिक और लोगों के आपसी संबंधों की नींव पर आधारित घनिष्ठ संबंध साझा करते हैं. हमारी चिरस्थायी मित्रता और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक चर्चाएं आगे होंगी."
MEA tweets, "PM Narendra Modi warmly welcomed the Philippines' President Ferdinand Romualdez Marcos Jr at Hyderabad House. India and the Philippines share close bonds based on the foundation of our civilizational, historical and people-to-people connections. Comprehensive… pic.twitter.com/fW6e2O9znl
— ANI (@ANI) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 13:09 IST
लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे पांच अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया है. वे दिल्ली में मज़दूरी करते हैं. पुलिस ने उनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज़ बरामद किए हैं. अभी तक पुलिस को उनके पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
#WATCH | Delhi Police has detained five illegal Bangladeshi immigrants who tried to enter the Red Fort premises. They work as labourers in Delhi. The Police have recovered some Bangladeshi documents from them. Nothing suspicious found. Currently, they are being interrogated by… https://t.co/3Rvw5ZGU03 pic.twitter.com/uI31ZlOLed
— ANI (@ANI) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 13:06 IST
स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ाई गई लाल किले की सुरक्षा
Red Fort Security: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस संबंध में डीसीपी उत्तरी राजा बंठिया ने बताया कि, "स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस बेहद सतर्क है. हमने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत तैयारी की है. हम इलाके में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कर रहे हैं. आस-पास के इलाकों में लोगों की पृष्ठभूमि की जांच और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा जांच की जा रही है."
#WATCH | Delhi | Security at Red Fort has been heightened ahead of 15th August Independence Day pic.twitter.com/19rpfqZhwr
— ANI (@ANI) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 13:04 IST
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा होगा बहाल? 8 अगस्त को SC में याचिका पर सुनवाई
SC: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जानें को आज 6 साल पूरे हो गए. 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के दो टुकड़े कर उसके राज्य का दर्जा भी खत्म कर दिया गया था. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई. जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर डागी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8 अगस्त को सुनवाई करेगा. लाइव लॉ की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है.
-
Aug 05, 2025 11:31 IST
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने राजघाट पर विजिटर बुक में किए हस्ताक्षर
Delhi News: पांच दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर और उनकी पत्नी लुईस अरनेटा-मार्कोस ने मंगलवार को राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए. उन्हें इस यात्रा की याद में स्मृति चिन्ह और पुस्तकें भेंट की गईं.
#WATCH | Delhi: Philippines' President Ferdinand Romualdez Marcos Jr and his wife Louise Araneta-Marcos, sign the visitors' book after laying a wreath at the Rajghat and pay tribute to Mahatma Gandhi.
— ANI (@ANI) August 5, 2025
They were presented mementoes and books here to remember the visit. pic.twitter.com/Nr88dYgOY2 -
Aug 05, 2025 11:28 IST
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
Delhi News: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर पांच दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार को वह दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी लुईस अरनेटा-मार्कोस ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi: Philippines' President Ferdinand Romualdez Marcos Jr and his wife Louise Araneta-Marcos, lay a wreath at the Rajghat and pay tribute to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/RZTboCm1LS
— ANI (@ANI) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 11:23 IST
दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे अनिल अंबानी, 17 हजार करोड़ की कथित ऋण धोखाधड़ी का मामला
Delhi: मंगलवार को अनिल अंबानी दिल्ली स्थिति प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. जहां उनसे 17,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में ईडी की पूछताछ होनी है.
#WATCH | Delhi: Anil Ambani reaches the Enforcement Directorate office after being summoned for questioning as part of ED's ongoing probe into an alleged Rs 17,000-crore loan fraud case. pic.twitter.com/IBZmhZiJmn
— ANI (@ANI) August 5, 2025 -
Aug 05, 2025 11:02 IST
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
Shibu Soren Funeral: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. आज यानी मंगलवार को उनके पैतृत गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोरेन का पार्शिव शरीर सोमवार शाम झारखंड की राजधानी रांची पहुंचा. जहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Visuals from the residence of JMM founder patron and former Jharkhand CM Shibu Soren.
— ANI (@ANI) August 5, 2025
His last rites will be conducted today. He passed away yesterday at a hospital in Delhi after a prolonged illness. pic.twitter.com/3cREULrKUw