/newsnation/media/media_files/2025/04/04/ZqNpHDzobO2nNYTL0bfI.jpg)
Breaking News
Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज 4 अप्रैल है. लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है. अब ये बिल कानून बनने से बस एक कदम दूर है. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन जाएगा. वहीं दूसरी ओर आईपील का 18वां सीजन चल रहा है. गुरुवार को इस सीजन का 15वां मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला गया. जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 88 रनों से हरा दिया.
बात करते हैं मौसम की. अप्रैल के तीन दिन बीत चुके हैं और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते लोगों को दिन में ही नहीं रात में भी गर्मी सताने लगी है. गुरुवार को आगरा में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि बुंदेलखंड और उसके आसपास के जिलों में एक दो दिनों में पारा 40 डिग्री के पार निकलने वाला है.
कल की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो देशों की तीन दिवसीय यात्रा पर बैंकॉक पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी थाईलैंड के बाद श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे.
2. लोकसभा के बाद गुरुवार देर रात (शुक्रवार तड़के) राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया. इस विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि विरोध में 95 सदस्यों ने मतदान किया.
आज इन इवेंस्ट्स पर रहेगी खास नजर
1. आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का अंतिम दिन है. दूसरे चरण की शुरुआत 10 मार्च को हुई थी.
2. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करेंगे.
3. वहीं इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीजन का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Passes Away: फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ये भी पढ़ें: US: अमेरिकी बाजारों में दिखा राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ का असर, डॉव जोन्स में 1,600 अंक से ज्यादा की गिरावट
-
Apr 04, 2025 21:21 IST
भुवनेश्वर: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी घायल
पुलिस मुठभेड़ में भुवनेश्वर में ‘खारा’ गिरोह के दो सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने दो पिस्तौल, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और खुजली वाला पाउडर बरामद किया गया. घायलों की पहचान बिहार के कटिहार जिले के सोनू कुमार यादव (30) और मनीष कुमार यादव (27) के रूप में हुई.
-
Apr 04, 2025 19:25 IST
Ram Navami: राम नगरी में होगा भव्य दीपोत्सव
राम नवमी पर राम नगरी में भव्य दीपोत्सव की तैयारी हो रही है. इस दौरान लाखों दिए जलाए जाएंगे. अयोध्या में दीपावली से पहले इस भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होने वाला है. चौधरी चरण सिंह घाट पर दो लाख 50 हजार दियो को प्रज्वलित करने लक्ष्य तय किया गया है. जिला प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है. कार्यक्रम पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
-
Apr 04, 2025 17:42 IST
लालू यादव से मिलने AIIMS पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे. लालू यादव का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सफल ऑपरेशन हुआ. लालू यादव बीते दो दिनों से पीठ में गहरे जख्मों के कारण गंभीर रूप से बीमार थे. इसके बाद उन्हें बुधवार शाम को पटना से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली एम्स में लाया गया. यहां पर उनका सफल ऑपरेशन किया गया.
-
Apr 04, 2025 13:25 IST
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुक्रवार को समाप्त हो गया. इसी के साथ राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पास किया गया. इसके बाद दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Budget Session of Parliament: Rajya Sabha adjourned sine die pic.twitter.com/w8YbHAoJni
— ANI (@ANI) April 4, 2025 -
Apr 04, 2025 13:00 IST
दिल्ली के जामिया इलाके में पुलिस और आरपीएफ का फ्लैग मार्च, वक्फ बिल के चलते बढ़ाई गई सुरक्षा
Delhi News: संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम पास हो चुका है. जिसे लेकर राजधानी दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरकार को आशंका है कि इस बिल के पास होने के विरोध में लोग हंगामा कर सकते हैं, जिसके चलते शुक्रवार को दिल्ली के जामिया इलाके में आरपीएफ और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई. इस दौरान जवान फ्लैक मार्च करते नजर आए.
#WATCH | RPF and Police personnel hold flag march in Jamia area of Delhi pic.twitter.com/UMP2EyJ9MQ
— ANI (@ANI) April 4, 2025 -
Apr 04, 2025 12:56 IST
राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहीं ममता बनर्जी- केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार
West Bengal News: वक्फ बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद कई राज्यों में इसका विरोध शुरू हो गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि, "ममता बनर्जी योजना आज ही अशांति फैलाने की थी, ताकि सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामले को छुपाया जा सके." उन्होंने कहा कि, वह राज्य में हर जगह सांप्रदायिक माहौल बना रही हैं. वह जानती हैं कि मुसलमानों का ध्रुवीकरण आसानी से किया जा सकता है."
#WATCH | Delhi | Union Minister and West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar says, "...Mamata Banerjee had a plan to create disturbance today only, to cover up the corruption case that is coming to the surface. She is creating a communal environment everywhere in the state. She… https://t.co/YTotxSz9Da pic.twitter.com/XqCM9tMqoO
— ANI (@ANI) April 4, 2025 -
Apr 04, 2025 12:53 IST
मुंबई के चेंबूर से दो देसी पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
Maharashtra News: मुंबई आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम ने चेंबूर इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस और 50,000 रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अंगद सिंह के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर हथियारों की आपूर्ति करने के लिए मुंबई आ रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.
Maharashtra | Team of Mumbai RCF Police Station arrested a man from Chembur area and recovered two country-made pistols, eight live cartridges and Rs 50,000 in cash. The accused, identified as Angad Singh from Uttar Pradesh, was allegedly coming to Mumbai to supply weapons. A…
— ANI (@ANI) April 4, 2025 -
Apr 04, 2025 12:49 IST
कर्नाटक तुमकुरु जिले में महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी
Karnataka News: कर्नाटक तुमकुरु जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक, मामला तुमकुरु जिले के गिब्बी तालुक के अडालगेरे गांव का है. जहां 45 वर्षीय विजयलक्ष्मी ने अपने दो दिव्यांग बच्चों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Karnataka | A 45-year-old woman, identified as Vijayalakshmi, along with her two specially-abled children, died allegedly by suicide in Adalagere village of Gibbi Taluq in Tumakuru district. Case registered: Police
— ANI (@ANI) April 4, 2025