Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो स्पेस में बुधवार को एक और छलांग लगाने जा रहा है. दरअसल, इसरो बुधवार को दुनिया के सबसे महंगे निसार उपग्रह (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) मिशन को लॉन्च करेगा. इस उपग्रह को शाम 5.40 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये उपग्रह धरती की मैपिंग करेगा.
वहीं देशभर में इनदिनों बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में भी बीते दिन जमकर बारिश हुई. जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बादल फटने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
आज की प्रमुख खबरें
1. संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राज्यसभा में आज भी चर्चा होगी.
2. राज्यसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री जयशंकर, जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह संबोधन देंगे.
3. वहीं आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से नासा और इसरो का संयुक्त उपक्रम निसार उपग्रह को लॉन्च किया जाएगा. ये सैटेलाइट धरती की सतह और पर्यावण की निगरानी करेगा.
4. उधर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगी. जहां वह कल्याणी एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.
5. वहीं रूस के कामचटका में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.0 दर्ज की गई. भूकंप के बाद जापानी और अमेरिका में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
6. उधर जापान में सुनामी के अलर्ट के बाद फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को खाली करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव के खिलाफ बयान देने वाले साजिद रशीदी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़
ये भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, अमेरिका-जापान में सुनामी की चेतावनी
-
Jul 30, 2025 13:46 IST
अहमदाबाद एटीएस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा से जुड़ी महिला को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
Bengaluru News: आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ी एक महिला को गुजरात की अहमदाबाद एटीएस ने बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है. महिला का नाम शमा परवीन (30) बताया गया है.