/newsnation/media/media_files/2025/08/03/breaking-news-3-august-2025-08-03-08-29-46.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रात से बारिश का सिलसिला जारी है. पश्चिमी यूपी के भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी रविवार से अगले कुछ दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी
उधर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है. रविवार को इस मुठभेड़ का तीसरा दिन है. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है. जबकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के विरुद्ध ये ऑपरेशन इस साल का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है.
आज की प्रमुख खबरें
1. पटना में रविवार को तीन दिवसीय बिहार बिजनेस महाकुंभ 2025 की शुरुआत होगी.
2. वहीं NEET-PG 2025 परीक्षा का आयोजन रविवार को कराया जाएगा. ये परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर पौने दो बजे तक चलेगी.
3. वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं.
4. उधर, ओडिशा में 19 जुलाई को बदमाशों द्वारा जलाई गई 15 वर्षीय लड़की ने एम्स दिल्ली में दम तोड़ दिया.
5. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
6. उधर ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल रविवार को खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: इतिहास में पहली बार रविवार को लगने जा रहा दिल्ली विधानसभा का सत्र, जानें क्या है इसकी वजह
-
Aug 03, 2025 12:04 IST
भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में प्रयागराज के कई इलाके
Prayagraj Flood: भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में बाढ़ आ गई है. प्रयागराज में भी इनदिनों गंगा उभान पर है. ऐसे में करेला बाग इलाके के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. जिसके चलते लोग घरों से पलायन कर रहे हैं. लगातार भारी बारिश और ससुर खदेरी नदी के उफान के कारण यह इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: People wade through knee-deep water in Karela Bagh area of Prayagraj, as the area gets flooded due to incessant heavy rainfall and overflow of Sasur Khaderi river. pic.twitter.com/I9tMDbow5B
— ANI (@ANI) August 3, 2025 -
Aug 03, 2025 10:21 IST
रांची के सहजानंद चौक इलाके की दुकानों में लगी आग
Ranchi Fire: रविवार तड़के झारखंड की राजधानी रांची के सहजानंद चौक इलाके में कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिन्होंने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Inspector Ravinder Thakur says, "We received information of the fire at 5:45 am... We immediately dispatched two fire brigades. Around 10 vehicles of water must have been used by now. Fire has been completely doused..." https://t.co/pDV6LMUbzC pic.twitter.com/WjwoE53FqG
— ANI (@ANI) August 3, 2025 -
Aug 03, 2025 10:10 IST
अयोध्या में भारी बारिश के बाद उफान पर सरयू नदी
Ayodhya Rain: देश के कई इलाकों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. अयोध्या में भी लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते सरयू नदी भी उफान पर है. ऐसे में अयोध्या और गोंडा के संपर्क मार्ग जलमग्न हो गए हैं. लोग आवागमन के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya: Connecting roads of Ayodhya and Gonda have been submerged under water due to flooding after the Saryu river overflowed due to continuous rains. People use boats as a medium of transport for crossing the stretch of water. (02.08) pic.twitter.com/BxPk748sHN
— ANI (@ANI) August 3, 2025