/newsnation/media/media_files/2025/07/28/breaking-news-today-28-july-2025-07-28-08-30-28.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ के बारे में. दरअसल, रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है.
जबकि कई श्रद्धालुओं का अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस बीच यूपी के बाराबंकी से भी भगदड़ की खबर आई है. दहरअसल, बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भी सोमवार तड़के भगदड़ मच गई. जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 38 घायल हो गए. फिलहाल मंदिर परिसर में स्थिति सामान्य है और लोग दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
आज की प्रमुख खबरें
1. संसद के मानसून सत्र का आज छठवां दिन है. सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की बहस होगी. इसके लिए कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
2. वहीं कैश कांड के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
3. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके सोमवार से दो दिन के राजकीय दौरे पर मालदीव जाएंगे.
4. उधर, सोमवार सुबह बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 38 लोग घायल हो गए.
5. आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. जिसके चलते देशभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.
6. वहीं अफ्रीकी देश नाइजीरिया में नाव पलटने से 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
7. उधर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में झरने के पास घूमने गए वीआईटी के दो छात्र लापता हो गए.
8. जम्मू-कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी की दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के बाद अब बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में मची भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, 38 घायल
-
Jul 28, 2025 13:14 IST
जम्मू-कश्मीर के लिडवास में सेना ने शुरू किया आतंक विरोधी अभियान ऑपरेशन महादेव
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए भारती सेना की चिनार कोर ने लिडवास इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान की शुरुआत की है. जिसे सेना ने ऑपरेश महादेव नाम दिया है.
Chinar Corps of the Indian Army launches anti-terror Operation Mahadev in the general area of Lidwas in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/6vyf9z1FrW
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 11:13 IST
बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव की समस्या
Bihar Rain: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
#WATCH | Patna, Bihar | Severe waterlogging witnessed in several parts of the city as it receives heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Visuals from Patna Railway Station) pic.twitter.com/5x8DwqQgNr -
Jul 28, 2025 11:11 IST
तमिलनाडु के विरुधुनगर में निकला मंदिर का जुलूस
Tamil Nadu News: उधर तमिलनाडु के विरुधुनगर में सोमवार को श्रीविल्लीपुत्तूर अरुल्मिगु अंडाल समेथा रंगमन्नार मंदिर में आदिपुरम मंदिर की ओर से एक जुलूस निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
#WATCH | Virudhunagar, Tamil Nadu | Drone visuals of the Aadipooram temple car procession at the Srivilliputtur Arulmigu Andal Sametha Rangamannar Temple pic.twitter.com/54GgP3bO8W
— ANI (@ANI) July 28, 2025 -
Jul 28, 2025 11:06 IST
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
Sawan Somvar: आज सावन का तीसरा सोमवार है. ऐसे में देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और महादेव के दर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Devotees in huge numbers reach the Kashi Vishwanath Temple on the occasion of the third Monday of Shraavan month
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Video Source: ADCP Kashi Zone Varanasi) pic.twitter.com/VUnL1YcROp