Breaking News: हिमाचल: रामपुर के करीब बादल फटा, भारी नुकसान, यातायात ठप

Breaking News: आईपीएल का 18वां सीजन जारी है. इस सीजन का 66वां मुकाबला शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी.

Breaking News: आईपीएल का 18वां सीजन जारी है. इस सीजन का 66वां मुकाबला शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News today 24 May

Breaking News

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स. तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल रही है. आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में भी शनिवार को हल्की बारिश होन का अनुमान है. 

कल की प्रमुख खबरें

Advertisment

उधर अमेरिका ने एक बार फिर से टेक कंपनियों को बड़ा झटका दिया. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एप्पल को धमकी दी है कि वह भारत में आईफोन न बनाए. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से बाहर बनने वाले आईफोन समेत सभी स्मार्टफोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया. इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में होने वाली स्टूडेंट्स की मौत पर राजस्थान सरकार से सवाल पूछा. शीर्ष अदालत ने राजस्थान सरकार से पूछा कि स्टूडेंट्स कोटा में क्यों सुसाइड कर रहे हैं.

आज के प्रमुख इवेंट्स

1. शनिवार को नीति आयोग की बड़ी बैठक होने वाली है. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री विकसित भारत की योजनाओं पर सुझाव देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों का संबोधित करेंगे.

2. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज यानी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में पूंछ के दौर पर जाएंगे. इस दौरान वह पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

3. उधर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की 4 टीमें शनिवार को विदेश दौर पर रवाना होंगी. इन चारों टीमों को विदेश सचिव ने शुक्रवार को ब्रीफ किया.

4. वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस आज यानी शनिवार से देश भर में जय हिंद सभा का आयोजन करेगी. ये कार्यक्रम 31 मई तक चलेगा.

5. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन जारी है. शनिवार (24 मई) को इस सीजन का 66वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. मैच शाम साढ़े सात बजे जयपुर के सवाई  मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update: हिमाचल-पंजाब समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में फिर दिखाया आईना, आतंकवाद को लेकर खोली PAK की पोल

  • May 24, 2025 22:04 IST

    हिमाचल: रामपुर के करीब बादल फटा, भारी नुकसान, यातायात ठप

    हिमाचल प्रदेश में रामपुर के साथ लगते जमातखाना क्षेत्र में अचानक बादल फटने की घटना सामने आई है. यह घटना शाम को छह बजे के करीब हुई. इस दौरान तेज गर्जना और मूसलाधार बारिश के साथ अचानक पानी और मलबा फैल गया. देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को अपने साथ बहा ले गया. प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ और मलबे की वजह से यातायात पूरी तरह से ठप है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य आरंभ हो चुका है. 



  • May 24, 2025 20:20 IST

    NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक, PM मोदी करेंगे संबोधित

    एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शनिवार को सुबह 10 बजे से आरंभ होगी. सुबह 9 बजे सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अशोक होटल पहुंचे. पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. इस दौरान बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना को लेकर प्रस्ताव पेश किए जाएंगे.



  • May 24, 2025 17:02 IST

    बलूचिस्तान: विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को बनाया निशाना

    बलूचिस्तान में विद्रोहियों और पाकिस्तानी सेना के बीच संघर्ष लगातार जारी है. इस दौरान कलात के मंगोचर इलाके में पाक सेना के काफिले पर दो धमाके किए गए. पाकिस्तानी सेना को दो अलग-अलग जगहों पर निशाना बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि सुरक्षाबलों को काफी नुकसान हुआ है. 



  • May 24, 2025 15:28 IST

    राहुल गांधी ने पुंछ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का किया दौरा

    Rahul Gandhi in Poonch: राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वह पुंछ में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा भी पहुंचे जहां उन्होंने प्रार्थना की.



  • May 24, 2025 14:36 IST

    दिल्ली में नीति आयोग की बैठक जारी

    Delhi: राजधानी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक चल रही है. जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में 'विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य' को लेकर चर्चा हो रही है.



  • May 24, 2025 14:33 IST

    जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

    Jammu Kashmir: दक्षिण पश्चिम मानसून अगले कुछ घंटों में केरल पहुंच जाएगा. इस बीच देश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में भी शनिवार को जमकर बारिश हुई. इस दौरान इलाके में ओलावृष्टि भी हुई.



  • May 24, 2025 11:22 IST

    भारत लाया गया बैंक धोखाधड़ी-मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी अंगद सिंह चंडोक

    CBI: बैंक धोखाधड़ी-मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से भारत लाया गया है. CBI की एक टीम अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से लेकर भारत पहुंची है. उस पर बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी.



  • May 24, 2025 11:17 IST

    केरल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान से उखड़े पेड़, सफाई अभियान जारी

    Kerala News: देश के अलग-अलग राज्यों में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार को केरल में भी मजकर बारिश हुई. इस दौरान आई आंधी-तूफान से तिरुवनंतपुरम में के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए. जिन्हें हटाने के लिए सफाई अभियान जारी है. इस बीच आईएमडी ने कासरगोड और कन्नूर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कोझीकोड, वायनाड, मलप्पुरम, त्रिशूर, पलक्कड़, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, पथानामथिट्टा और अलापुझा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.



  • May 24, 2025 11:13 IST

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

    Jammu Kashmir News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ दौरे पर हैं. वह शनिवार सुबह पुंछ पहुंचे. जहां राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.



  • May 24, 2025 09:14 IST

    बवाना के सेक्टर 2 में फैक्ट्री में भीषण आग

    Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के डीएसआईडीसी बवाना के सेक्टर 2 में शनिवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंची गईं. बताया जा रहा है कि आग लगने से फैक्ट्री जोरदार धमाका हुआ जिससे फैक्ट्री की इमारत ढह गई. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.



PM modi rahul gandhi Breaking news IPL 2025 Breaking News Today today breaking news Latest breaking news
Advertisment