/newsnation/media/media_files/2025/11/22/breaking-news-today-live-updates-2025-11-22-07-34-39.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today LIVE Updates: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Nov 22, 2025 09:12 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अमेरिका के मिनिसोटा में रहने वाले सोमालियाई नागरिकों पर ट्रंप का एक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनिसोटा में रहने वाले सोमालियाई नागरिकों पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनका अस्थाई संरक्षित दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का एलान किया है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह मिनेसोटा में रहने वाले सोमालियों के लिए अस्थायी निर्वासन सुरक्षा को तत्काल समाप्त कर रहे हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, "सोमाली गिरोह उस महान राज्य के लोगों को आतंकित कर रहे हैं और अरबों डॉलर गायब हैं." उन्होंने कहा, "मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, मिनिसोटा में सोमालियों के लिए अस्थायी संरक्षित स्थिति (टीपीएस कार्यक्रम) को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहा हूं."
- Nov 22, 2025 08:10 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बसपा सुप्रीमो की नोएडा में 6 दिसंबर को विशाल जनसभा
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती 6 दिसंबर को नोएडा में एक विशाल जनसभा करने जा रही हैं. मायावती की ये रैली बाबा साहब अंबेडकर के परिनिर्वांन दिवस के अवसर पर आयोजित की जाएगी. बता दें कि पिछले महीने ही मायावती ने लखनऊ में एक रैली की थी. जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा था.
- Nov 22, 2025 08:07 IST
Breaking News Today LIVE Updates: राजस्थान में 48 आईएएस अधिकारियों का तबादला
उधर राजस्थान सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. दरअसल, राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद कई आलाधिकारियों का तबादले किए गए हैं. प्रशासन ने शुक्रवार रात 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. प्रमुख अधिकारियों में शिखर अग्रवाल को सीएमओ से हटाकर एसीएस, उद्योग विभाग में स्थानांतरिक किया गया है. वहीं अखिल अरोड़ा को एसीएस, सीएमओ के पद पर नियुक्ति मिली है. इसके साथ ही वे पीएचईडी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
- Nov 22, 2025 07:36 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 'बेहद खराब' श्रेणी में AQI
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का कहर जारी है. ठंड के साथ-साथ दिल्ली का एक्यूआई भी बढ़ता जा रहा है. फिलहाल राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली के आसमान में धुंध की चादर देखने को मिल रही है. यहां पढ़ें दिल्ली का लेटेस्ट वेदर अपडेट ...
#WATCH | Delhi: Visuals from the area around India Gate this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 22, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 370, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/kVF8zN6z2f
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us