/newsnation/media/media_files/2025/11/22/breaking-news-today-live-updates-2025-11-22-07-34-39.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today LIVE Updates: आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Nov 23, 2025 18:41 IST
दिल्ली-NCR में प्रदूषण चरम पर, इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट में वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया गया.
- Nov 23, 2025 15:20 IST
Breaking News Today LIVE Updates: विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर नमांश स्याल का शव रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि विंग कमांडर स्याल दुबई एयरशो के दौरान क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान में शरीद हो गए थे.
#WATCH | Himachal Pradesh: People pay last respects to Wing Commander Namansh Syal, who lost his life in the LCA Tejas crash in Dubai on 21st November. pic.twitter.com/Nkk0UXsNEN
— ANI (@ANI) November 23, 2025 - Nov 23, 2025 13:39 IST
Breaking News Today LIVE Updates: हिमाचल के कांगड़ा स्थित पैतृक गांव लाया गया विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर नमांश स्याल बुधवार को दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुए तेजस विमान में शहीद हो गए. उनका पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव लाया गया. नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव के रहने वाले थे. उनकी निधन की खबर मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया.
#WATCH | Himachal Pradesh | The mortal remains of Wing Commander Namansh Syal are being taken to his native village, Patiyalkar, in Kangra.
— ANI (@ANI) November 23, 2025
He lost his life in the LCA Tejas crash in Dubai. pic.twitter.com/Fngy6vUTOw - Nov 23, 2025 11:54 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अमेरिका ने दी वेनेजुएला की सरकार को उखाड़ फेंकने की चेतावनी, कई एयरलाइंस ने कैंसिल की फ्लाइट्स
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. दरअसल, अमेरिका ने वेनेजुएला की निकोलस मादुरो सरकार को उखाड़ फेंकने की चेतावनी दी है. अमेरिका की इस चेतावनी के बाद डर का माहौल पैदा हो गया है. जिसके चलते कई इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रद्द करना शुरू कर दिया है. ब्राज़ील की Gol, कोलंबिया की Avianca और TAP Air पुर्तगाल ने शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी कराकास से अपनी निर्धारित उड़ानों का संचालन नहीं किया.
- Nov 23, 2025 10:22 IST
Breaking News Today LIVE Updates: सुलूर एयर बेस लाया गया विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर, दुबई एयर शो में क्रैश हुआ था तेजस
दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार सुबह तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुलूर एयर बेस लाया गया. विंग कमांडर के पार्थिव शरीर भारतीय वायु सेना विशेष विमान से भारत लाया गया. अमीराती रक्षा बलों ने उनकी बहादुरी और सेवा के सम्मान में उन्हें औपचारिक सलामी गारद दी. बता दें कि शुक्रवार को दुबई एयर शो 2025 में एक तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
- Nov 22, 2025 18:18 IST
दिल्ली ब्लास्ट में एक ओर संदिग्ध पकड़ में आया
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक और संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
- Nov 22, 2025 17:38 IST
37 माओवादियों का आत्मसमर्पण
तेलंगाना में 3 स्टेट कमेटी सदस्यों के साथ 37 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तेलंगाना के डीजीपी शिवधर रेड्डी के सामने अपने हथियार डाले हैं. आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों के ऊपर एक करोड़ चालीस लाख पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था. माओवादी अपने साथ एक-47, 2 एसएलआर, 4 थ्री नॉट थ्री और अन्य हथियार लेकर पहुंचे.
- Nov 22, 2025 16:07 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को CM सिद्धारमैया ने लिखा लेटर
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि "NAFED, FCI और NCCF के जरिए MSP पर खरीद शुरू की जाए, उन्होंने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि इथेनॉल प्लांट सीधे किसानों से मक्का खरीदें, कर्नाटक का इथेनॉल एलोकेशन बढ़ाया जाए.
Karnataka CM Siddaramaiah writes a letter to Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) November 22, 2025
In the letter, he requests the Union Government to "begin MSP procurement through NAFED, FCI & NCCF, ensure ethanol plants buy maize directly from farmers, increase Karnataka’s ethanol allocation, relax… pic.twitter.com/sWDabixB3z - Nov 22, 2025 14:14 IST
Breaking News Today LIVE Updates: जी- 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे PM मोदी, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहा आयोजन
इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ही दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए थे. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए वैश्विक नेता आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं.
#WATCH | Johannesburg, South Africa | Prime Minister Narendra Modi arrives at the venue for the G-20 Summit
— ANI (@ANI) November 22, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/1rMj152Uy7 - Nov 22, 2025 13:08 IST
Breaking News Today LIVE Updates: इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में बढ़ाई गई कोच की संख्या, रेलवे किया एलान
इंदौर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे ने कोच की संख्या बढ़ाने का एलान किया है. मुंबई में मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने बताया, "इंदौर और नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसमें अब 8 की बजाय 16 डिब्बे होंगे. हम यात्रियों की ज़रूरतों के हिसाब से सुविधाएं बढ़ा रहे हैं."
#WATCH Mumbai, Maharashtra | Central Railway CPRO Swapnil Dhanraj Neela says, "The number of coaches of the Vande Bharat train running between Indore and Nagpur has been increased. Instead of 8, it will now have 16 coaches... We are increasing the facilities as per the needs of… pic.twitter.com/zR6Extcopp
— ANI (@ANI) November 22, 2025 - Nov 22, 2025 11:55 IST
Breaking News Today LIVE Updates: नेपाल के बारा में हिंसक Gen-Z विरोध प्रदर्शन के बाद सामान्य हुए हालात
नेपाल के बारा जिले के सिमारा शहर में दो दिनों तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद हालात अब सामान्य होने लगे हैं. हालांकि अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंताएं कम नहीं हुई हैं. बुधवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे जेन जी प्रदर्शनकारियों पर सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने के बाद बारा जिले के सिमारा चौक में तनाव बढ़ गया था. ये तनाव दूसरे दिन भी जारी रहा. जेन-जेड प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हिंसा भड़काने वालों को छोड़ दिया.
- Nov 22, 2025 11:34 IST
Breaking News Today LIVE Updates: जामनगर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, अनंत अंबानी के वंतारा वन्यजीव केंद्र का किया दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इनदिनों भारत की यात्रा पर हैं. इस बीच वे जामनगर स्थित अनंत अंबानी की वंवंतारा वन्यजीव केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वन्यजीव बचाव और संरक्षण के लिए अनंत अंबानी की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने वंतारा को दुनिया का अजूबा करार दिया.
#WATCH | During his visit to Jamnagar, Donald Trump Jr. toured Anant Ambani’s Vantara initiative and expressed appreciation for its scale, vision, and commitment to wildlife rescue and conservation. pic.twitter.com/TkkLP3k8Cq
— ANI (@ANI) November 22, 2025 - Nov 22, 2025 11:05 IST
Breaking News Today LIVE Updates: जम्मू के बिश्नाह कस्बे में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्कर के भाई के घर को किया ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सुरक्षा बल कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को जम्मू के बिश्नाह कस्बे में एक ड्रग्स तस्कर के भाई के घर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.
#WATCH | J&K | Drug smuggler's brother's house was demolished in the Bishnah town of Jammu pic.twitter.com/ANrPtbQNR1
— ANI (@ANI) November 22, 2025 - Nov 22, 2025 10:15 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर ढाका पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर हैं. वे शनिवार सुबह ढाका पहुंचे. जहां हज़रत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों नेताओं ने एयरपोर्हट की वीआईपी लाउंज में एक संक्षिप्त बैठक की, जहां प्रधानमंत्री तोबगे ने शुक्रवार को आए भूकंप से हुए नुकसान और जान-माल के नुकसान के बारे में जानकारी ली और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. बैठक के बाद, तोबगे को एक अस्थायी सलामी मंच पर ले जाया गया, जहां उन्हें 19 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
- Nov 22, 2025 09:12 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अमेरिका के मिनिसोटा में रहने वाले सोमालियाई नागरिकों पर ट्रंप का एक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनिसोटा में रहने वाले सोमालियाई नागरिकों पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनका अस्थाई संरक्षित दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का एलान किया है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह मिनेसोटा में रहने वाले सोमालियों के लिए अस्थायी निर्वासन सुरक्षा को तत्काल समाप्त कर रहे हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, "सोमाली गिरोह उस महान राज्य के लोगों को आतंकित कर रहे हैं और अरबों डॉलर गायब हैं." उन्होंने कहा, "मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, मिनिसोटा में सोमालियों के लिए अस्थायी संरक्षित स्थिति (टीपीएस कार्यक्रम) को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहा हूं."
- Nov 22, 2025 08:10 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बसपा सुप्रीमो की नोएडा में 6 दिसंबर को विशाल जनसभा
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती 6 दिसंबर को नोएडा में एक विशाल जनसभा करने जा रही हैं. मायावती की ये रैली बाबा साहब अंबेडकर के परिनिर्वांन दिवस के अवसर पर आयोजित की जाएगी. बता दें कि पिछले महीने ही मायावती ने लखनऊ में एक रैली की थी. जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा था.
- Nov 22, 2025 08:07 IST
Breaking News Today LIVE Updates: राजस्थान में 48 आईएएस अधिकारियों का तबादला
उधर राजस्थान सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. दरअसल, राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद कई आलाधिकारियों का तबादले किए गए हैं. प्रशासन ने शुक्रवार रात 48 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. प्रमुख अधिकारियों में शिखर अग्रवाल को सीएमओ से हटाकर एसीएस, उद्योग विभाग में स्थानांतरिक किया गया है. वहीं अखिल अरोड़ा को एसीएस, सीएमओ के पद पर नियुक्ति मिली है. इसके साथ ही वे पीएचईडी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
- Nov 22, 2025 07:36 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 'बेहद खराब' श्रेणी में AQI
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का कहर जारी है. ठंड के साथ-साथ दिल्ली का एक्यूआई भी बढ़ता जा रहा है. फिलहाल राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली के आसमान में धुंध की चादर देखने को मिल रही है. यहां पढ़ें दिल्ली का लेटेस्ट वेदर अपडेट ...
#WATCH | Delhi: Visuals from the area around India Gate this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 22, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 370, categorised as 'Very Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/kVF8zN6z2f
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us