/newsnation/media/media_files/2025/05/22/usFMCBXhIs5DkqDTE6k4.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. देश-दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट्स और ब्रेकिंग न्यूज के साथ हम एक बार फिर से हाजिर हैं तो बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं पहलगाम आतंकी हमले की. पहलगाम आतंकी हमले को आज यानी गुरुवार को एक महीना पूरा हो गया.
आज ही के दिन यानी 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान-पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
दिल्ली समेत कई इलाकों में बदला मौसम का मिजाज
अब बात करते हैं मौसम की. दरअसल, उत्तर भारत में समेत देश के कई इलाकों में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन इस बीच बुधवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम अचानक से बदल गया. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया. लेकिन आंधी-तूफान से कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए. जबकि कई गाड़ियों पर भी पेड़ों के टूटकर गिरने की खबर सामने आई. उधर मायानगरी मुंबई समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
आज के प्रमुख इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. जहां वह देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यहां से पीएम मोदी 26,000 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करेंगे.
2. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन जारी है. इस सीजन का 64वां मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने सामने होंगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार राजस्थान जाएंगे पीएम मोदी, बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
-
May 22, 2025 18:28 IST
सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और 5 अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई ने गुरुवार को एक चार्जशीट दाखिल की. कीरु हाइड्रो प्रोजेक्ट से संबंधित करप्शन मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था.
-
May 22, 2025 15:10 IST
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश कर रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Salman Khan: फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रही एक महिला को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है.
Mumbai | A woman attempting to trespass into Actor Salman Khan's residence at Galaxy apartments arrested by the Police. The Police are questioning the woman: Mumbai Police
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 12:07 IST
नारायणपुर लाए गए मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों के शव
Chhattisgarh News: बुधवार को छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के वन क्षेत्र में मारे गए नक्सली नेता बसव राजू समेत 27 नक्सलियों के शवों को गुरुवार को नारायणपुर लाया गया.
#WATCH | Narayanpur, Chhattisgarh | Bodies of 27 naxals, including Naxal leader Basava Raju, neutralised by security forces, in the forest area of Abujhmad yesterday, are being taken for postmortem. pic.twitter.com/vJvtOYSvTp
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 12:05 IST
अहमदाबाद के मेमनगर में आवासीय इमारत की 8वीं मंजिल पर लगी आग
Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में एक रिहायशी इमारत की आठवीं मंजिल पर आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि मेमनगर के सुभाष चौक स्थित एक आवासीय इमारत की 8वीं मंजिल पर विस्फोट के बाद आग लग गई.
#WATCH | Gujarat: A fire broke out on the 8th floor of a residential building in Subhash Chowk, Memnagar of Ahmedabad reportedly after a blast. Details awaited. pic.twitter.com/mhVkCKr0PP
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 09:55 IST
वॉशिंगटन डीसी में इजराइली दूतावास के कर्मचारियों पर हमला, दो लोगों की मौत
US News: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में इजराइली दूतावास के कर्मचारियों पर हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हमले में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारी मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि ये हमला यहूदी संग्रहालय के पास हुआ है.
BREAKING: 2 Israeli embassy staff members killed near Capital Jewish Museum in Washington, D.C. - Jewish Insider
— AZ Intel (@AZ_Intel_) May 22, 2025
pic.twitter.com/E4FWjJrhNB -
May 22, 2025 09:52 IST
यूरोपीय देश ग्रीस में आया जबरदस्त भूकंप, दहशत में आए लोग
Earthquake Today: यूरोपीय देश ग्रीस में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, ये भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 8.49 मिनट पर आया. भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
An earthquake with a magnitude of 6.0 on the Richter Scale hit Greece at 08:49 IST: National Centre for Seismology pic.twitter.com/STGcS7cBnV
— ANI (@ANI) May 22, 2025 -
May 22, 2025 09:47 IST
तमिलनाडु के तंजावुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस-टेम्पो वैन की टक्कर में 5 लोगों की मौत
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तंजावुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. तंजावुर जिला कलेक्टर प्रिंयका बालासुब्रमण्यम के मुताबिक, हादसा तंजावुर-तिरुचिरापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंगकिपट्टी पुल के पास हुआ. जहां एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोगं की मौत हो गई.
#WATCH | Tamil Nadu | Five people have lost their lives in an accident where a government bus and a private tempo van collided head-on, on the Thanjavur–Tiruchirapalli National Highway near the Sengkippatti bridge: Thanjavur District Collector Priyanka Balasubramanian
— ANI (@ANI) May 22, 2025