/newsnation/media/media_files/2025/05/20/gHVR1re2GgfvSZuBiEsx.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. हर दिन की तरह हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं देश दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज, खबरें और उनसे जुड़े लेटेस्ट अपडेट. तो दिनभर बने रहिए हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सीजफायर के बारे में. दोनों देशों के बीच 10 मई से सीजफायर जारी है. जिससे सीमावर्ती इलाकों में शांति बनी हुई है. पाकिस्तान की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की गोलीबारी की खबर नहीं है.
अब बात करते हैं मौसम की. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत और देश के पश्चिमी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि दक्षिणी राज्यों में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश शुरू हो गई है. जिसके चलते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के कई इलाकों में पानी भर गया. अब मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.
उधर विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन देशों की यात्रा पर नीदरलैंड पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने रणनीतिक विशेषज्ञों से कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) सहयोग को जरूरी बताया.
आज के प्रमुख इवेंट्स
1. वक्फ (संशोधन) एक्ट, 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (20 मई) को सुनवाई होगी.
2. उधर झारखंड में विभिन्न रेल रूट्स पर 20 मई से 28 मई तक संबलेश्वरी, जनशताब्दी सहित 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदला गए हैं.
3. यूरोपीय यूनियन रूस पर पीस डील न करने के लिए नए प्रतिबंध लगाएगा. इसके तहत ईयू रूस के 200 जहाज, 30 कंपनियों और 75 संगठन या लोगों पर बैन लगा सकता है.
4. वहीं पंजाब के फाजिल्का में मंगलवार से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी, लेकिन अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स से न हाथ मिलेंगे और न ही उनके लिए दोस्ती के दरवाजे खुलेंगे. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में तीनों बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं.
5. आईपीएल का 18वां सीजन जारी है. इस सीजन का 62वां मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा. जहां चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Waqf Act: वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, इन मुद्दों पर अंतरिम आदेश दे सकती है शीर्ष अदालत
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट
-
May 20, 2025 14:15 IST
पीएम मोदी ने की पर्यटन क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा के लिए की बैठक, पर्यटन मंत्री समेत कई नेता रहे मौजूद
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता की. ये बैठक पर्यटन क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा के लिए की गई. इस बैठक में पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi chairs a meeting to review the progress in the Tourism sector. pic.twitter.com/ZuGOqYpuyC
— ANI (@ANI) May 20, 2025 -
May 20, 2025 10:57 IST
पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों पर आज से रिट्रीट सेरेमनी
Punjab News: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच बंद की गई रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार से शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों पर मंगलवार से रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी. हालांकि इसमें आम लोग शामिल नहीं हो पाएंगे, ये केवल मीडियाकर्मियों के लिए होगी. वहीं बुधवार से ये आम जनता के लिए फिर से शुरू हो जाएगी.
Retreat Ceremony will be resumed at all three Joint Check Posts of Punjab Frontier from today that will be exclusive for media persons only.
— ANI (@ANI) May 20, 2025
The Retreat Ceremony will be resumed for the public from tomorrow. pic.twitter.com/53dtTjQGF1 -
May 20, 2025 10:55 IST
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर लगा जुर्माना, देनी होगी मैच की 50 प्रतिशत फीस
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक मैच के निलंबन का जुर्माना लगा है.क्रिकेटर पर ये कार्रवाई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगाया गया है. अब इस सीजन में उनके पास पांच डिमेरिट अंक हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें एक मैच का निलंबन मिला है. दिग्वेश अब 22 मई, 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलएसजी के अगले मैच के लिए निलंबित रहेंगे.
Digvesh Singh, Bowler, Lucknow Super Giants (LSG) has been fined 50 per cent of his match fees and a one-game suspension for breaching the IPL Code of Conduct during his team’s match against Sunrisers Hyderabad (SRH) at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket…
— ANI (@ANI) May 20, 2025 -
May 20, 2025 10:23 IST
फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल ने ली मंत्री पद की शपथ
Maharashtra News: मंगलवार को महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. जिसमें छगन भुजबल का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने मंगलवार सुबह राजभवन में मंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | NCP leader Chhagan Bhujbal takes oath as a minister in the Maharashtra government at the Raj Bhavan.
— ANI (@ANI) May 20, 2025
Maharashtra CM Devendra Fadnavis, deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar also present. pic.twitter.com/hQ1eqtZrPr -
May 20, 2025 08:56 IST
असम के भी कई इलाकों में झमाझम बारिश
Assam Rain: उधर पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह असम के गोवाहटी में भी जमकर बारिश हुई. इसके बाद लोग छाता लेकर अपने काम पर जाते दिखे.
#WATCH | Rain lashes parts of Assam's Guwahati. pic.twitter.com/dvdr8kq0xz
— ANI (@ANI) May 20, 2025 -
May 20, 2025 08:54 IST
आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश
Andhra Pradesh Rain: उत्तर भारत में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में मानसूनी बारिश होने लगी है. इस बीच आंध्र प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश का खबर है. मंगलवार सुबह विजयवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हुई. इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
#WATCH | Andhra Pradesh | Rain lashes parts of Vijayawada. pic.twitter.com/w0bpNs2K6Z
— ANI (@ANI) May 20, 2025 -
May 20, 2025 08:52 IST
तेलंगाना के विकाराबाद में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत, 17 घायल
Telangana News: तेलंगाना का विकाराबाद जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. विकाराबाद जिले के पारिगी पुलिस स्टेशन इलाके में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. विकाराबाद के पुलिस अधीक्षक के. नारायण रेड्डी ने बताया कि सीमेंट से भरा ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
Vikarabad, Telangana | Four dead, 17 injured following a collision between a cement-loaded truck and a bus under the Parigi police station limits in Vikarabad district. The bodies were shifted to the government hospital for post-mortem examination (PME), and the injured were…
— ANI (@ANI) May 20, 2025