/newsnation/media/media_files/2025/07/19/breaking-news-19-july-2025-2025-07-19-08-25-07.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. देश के लगभग सभी राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है. जबकि नदी-नाले उफान पर हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुए हादसों में अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
वहीं शनिवार तड़के उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 दर्ज की गई. इसके अलावा अफगानिस्तान, म्यांमार और तिब्बत में भी शनिवार तड़के भूकंप आया. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है.
आज की प्रमुख खबरें
1. संसद के मॉनसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि मॉनसून सत्र की शुरुआत सोमवार यानी 21 जुलाई से होगी.
2. इंडिया गठबंधन के नेताओं की शनिवार को दिल्ली में बैठक होगी. वर्चुअली होने वाली इस बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी.
3. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'जीनियस एक्ट' पर साइन कर दिए हैं. यह विधेयक के पक्ष में 308 वोट पड़े, जबकि विरोध में 122 सदस्यों ने मतदान किया. इस कानून को क्रिप्टोकरेंसी समर्थकों के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है.
4. आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग हो गई है. आप का कहना है कि इस गठबंधन का उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव तक ही था. इसी के साथ पार्टी अब सभी चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी.
5. उधर बिहार की राजधानी पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांच आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है.
6. वहीं, भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच शनिवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत-म्यांमार समेत चार देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, चमोली में भी कांपी धरती
ये भी पढ़ें: INDI Alliance Meeting: संसद सत्र से पहले इंडी गठबंधन की बैठक आज, ये है बैठक का एजेंडा
-
Jul 19, 2025 23:11 IST
इंग्लैंड: चौथे टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच को लेकर मैनचेस्टर पहुंच गई. इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रह है.
-
Jul 19, 2025 19:59 IST
महाराष्ट्र: रायगढ़ में गैस पाइप लाइन फटी, लगी भयानक आग
महाराष्ट्र में रायगढ़ के पेण शहर में महानगर गैस पाइप लाइन में आग लग गई. नई पाइप लाइन के लिए खुदाई करते वक्त समय अचानक पाइप लाइन फट गई. इसमें आग लग गई. इससे पेण शहर के लोगों में दहशत का माहौल देखा गया है. दमकल विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.
-
Jul 19, 2025 17:33 IST
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंचे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. सीएम योगी और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हो रही है जब यूपी में भाजपा अध्यक्ष चुनाव को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है.
-
Jul 19, 2025 15:04 IST
ओडिशा के पुरी में नाबालिग लड़की को मारपीट के बाद जलाने की कोशिश
Odisha News: ओडिशा के पुरी में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस संबंध में एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा, "आज सुबह हमें सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की गई और उसे जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया. लड़की को बचा लिया गया और उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया. पूरी घटना की जांच की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं."
#WATCH | Puri, Odisha | A minor girl was allegedly assaulted and set ablaze in Puri.
— ANI (@ANI) July 19, 2025
(Visuals from the spot) https://t.co/6W8QHYojVD -
Jul 19, 2025 12:31 IST
पुलिस के साथ मुठभेड़ में ईरानी गिरोह के दो बदमाश घायल
Delhi News: दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस की एसटीएफ के साथ कल देर रात इंद्रप्रस्थ इलाके में हुई मुठभेड़ में ईरानी गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए. दोनों अपराधी राजधानी के कई इलाकों में लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे. वे मोटरसाइकिल पर सवार थे और जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस दल पर गोली चला दी. जवाबी गोलीबारी में उनके पैरों में गोली लग गई और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Delhi | Two criminals of Irani gang injured in an encounter with STF of South East Delhi Police in Indraprastha area late last night. Both criminals were involved in incidents of loot across Delhi. They were on a motorcycle and fired at the Police party when they tried to nab…
— ANI (@ANI) July 19, 2025 -
Jul 19, 2025 12:28 IST
लखनऊ में चार साल की मासूम बच्ची के साथ ड्राइवर ने की 'गंदी' हरकत
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 साल की एक बच्ची के साथ उसके स्कूल के ड्राइवर ने कथित तौर पर डिजिटल रेप किया. इस संबंध में इंदिरानगर थाने में दर्ज एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर के मुताबिक, स्कूल वैन चालक की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है और यह घटना 14 जुलाई को हुई थी. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि ड्राइवर ने बच्ची के परिवार को पुलिस से संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. एफआईआर में मोहम्मद आरिफ और स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार को आरोपी बनाया गया है और उन पर बीएनएस, पॉक्सो और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं.
Uttar Pradesh | A 4-year-old girl was digital raped allegedly by her school van driver in Lucknow.
— ANI (@ANI) July 19, 2025
As per the FIR registered at Indiranagar PS, the school van driver has been identified as Mohd Arif and the incident occurred on 14th July. The FIR also states that the driver… -
Jul 19, 2025 12:25 IST
तेलंगाना के निज़ामाबाद में छात्र ने स्कूल में की खुदकुशी
Telangana Student Suicide: तेलंगाना के निजामाबाद में शनिवार सुबह एक छात्र ने स्कूल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अरमूर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि, "आज तड़के गुरुकुल स्कूल में एक 17 वर्षीय लड़के ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. हम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, उसके माता-पिता को सूचित किया है और मृतक के शव को परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है- हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं."
Nizamabad, Telangana: Inspector of Armoor police station says, "A 17-year-old boy committed suicide by hanging himself from a tree in Gurukul School, in the early morning hours today. We have reached the spot, informed his parents, and shifted the deceased's body to the hospital…
— ANI (@ANI) July 19, 2025 -
Jul 19, 2025 12:19 IST
अभिनेता एम.के.मुथु के घर पहुंचे सीएम एम.के स्टालिन
Tamil Nadu News: चेन्नई में शनिवार को अभिनेता एम. के मुथु का निधन हो गया. उनके निधन से उनके फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई. अभिनेता के निधन के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन अभिनेता एम.के.मुथु के घर पहुंचे. जहां उन्होंने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि एम.के मुथु की शनिवार सुबह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते निधन हो गया.
#WATCH | Chennai: Tamil Nadu Chief Minister M.K. Stalin reaches the residence of actor M.K. Muthu, who passed away this morning due to age-related health issues. pic.twitter.com/3voGl8QDZb
— ANI (@ANI) July 19, 2025 -
Jul 19, 2025 12:16 IST
ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की खुदकुशी, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय में छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली. छात्रा की आत्महत्या से छात्रों में भारी रौष है. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
-
Jul 19, 2025 12:13 IST
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर
Supreme Court: महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने और भाषा-आधारित घृणा फैलाने के आरोप में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में ठाकरे और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. यह याचिका वकील घनश्याम उपाध्याय ने दायर की है.
Maharashtra: A PIL against MNS chief Raj Thackeray filed before Supreme Court for allegedly inciting violence against Hindi-speaking people and language-based hatred. The plea seeks an FIR against Thackeray and his party workers. The plea has been filed by a lawyer, Advocate…
— ANI (@ANI) July 19, 2025 -
Jul 19, 2025 09:12 IST
राजस्थान में भारी बारिश के चलते उफान पर अजमेर की आनासागर झील
Rajasthan Rain: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते अजमेर की आनासागर झील लगातार उफान पर है. स्थानीय निवासियों ने पानी रोकने के लिए रेत की बोरियों लगा दी है. इस बारे में नगर निगम के मुख्य अभियंता विनोद मनोहर ने कहा कि, "जलभराव झील के निकास द्वारों से आने वाले पानी के कारण है. चैनल के गेट लगभग 30 इंच तक खोल दिए गए हैं और ज़रूरत पड़ने पर हम इसे कम कर देंगे. शुक्रवार को यहां 8-9 इंच बारिश दर्ज की गई."
#WATCH | Rajasthan | Ana Sagar lake in Ajmer overflows following incessant rainfall. Local residents use sandbags in an attempt to stop water.
— ANI (@ANI) July 19, 2025
Municipal Corporation Chief Engineer Vinod Manohar says, "The waterlogging is due to the water from the escape channels (of the lake)...… pic.twitter.com/CaJyKBHtAr