Breaking News: पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से की मुलाकात

Breaking News: देश के कई राज्य इनदिनों भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हर रहे हैं, लेकिन राजधानी में आज धूप खिली हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Breaking News: देश के कई राज्य इनदिनों भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हर रहे हैं, लेकिन राजधानी में आज धूप खिली हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Breaking News Today LIVE Updates

Breaking News

Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में. अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. एएआईबी ने इस रिपोर्ट में बताया है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. इसके साथ ही रिपोर्ट में विमान से किसी पक्षी के टकराने से भी इनकार किया गया है.

Advertisment

आज के प्रमुख इवेंट्स

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके लिए देशभर के 47 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

2. उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को केरल के तिरुअनंतपुरम में बीजेपी के नए स्टेट ऑफिस का उद्घाटन करेंगे.

3. वहीं शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की अहम बैठक होगी.

4. उधर अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट को AAIB ने जारी किया है.

5. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को लाड़ली बहनों के खातों में 26वीं किस्त भेजेंगे.

6. आज सावन महीने का दूसरा दिन है. बाबा अमरनाथा के दर्शन करके लिए श्रद्धालुओं का 10वां जत्था शनिवार को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से रवाना हुआ.

7. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का शनिवार को तीसरा दिन है. ये मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: जनवरी से जून तक प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रही दिल्ली, पहले पायदान पर रहा ये शहर

ये भी पढ़ें: उड़ान भरने के तुरंत बाद बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन, एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में हुए ये खुलासे

  • Jul 12, 2025 18:22 IST

    अगले सप्ताह चीन का सफर करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर  

    विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले हफ्ते तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियो की बैठक में हिस्सा लेंगे. वे चीन की यात्रा करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय शनिवार को यह जानकारी दी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक 15 जुलाई को तियानजिन में होनी है. 



  • Jul 12, 2025 15:57 IST

    पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “मैं ओडिशा के विकास के लिए उनकी प्रेरणा और अटूट समर्थन को लेकर आभारी हूं. इस मौके पर ओडिशा में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों, भविष्य की रणनीतियों, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और राज्य की समग्र प्रगति में तेजी लाने के संबंध में अहम चर्चा हुई. केंद्र  और राज्य एक समृद्ध ओडिशा और एक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”



  • Jul 12, 2025 14:37 IST

    राधिका यादव हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी दीपक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

    Radhika Yadav Murder case: गुरुग्राम  में राधिका यादव हत्याकांड के मामले में आरोपी दीपक यादव को गुरुग्राम कोर्ट ने शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बता दें कि राधिका के पिता दीपक यादव ने ही गुरुवार को अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.



  • Jul 12, 2025 11:19 IST

    बिहार के पालीगंज में नहर में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, दो घायल

    Bihar News: बिहार के पालीगंज में शनिवार को एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. इस संबंध में रानी तालाब के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, "ये लोग वैशाली के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे. ऐसा लगता है कि कार चालक गाड़ी चलाते समय सो गया था. ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव अभियान चलाया."



  • Jul 12, 2025 11:16 IST

    असम के ग्वालपाड़ा में चला सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त किए अवैध निर्माण

    Assam News: असम के ग्वालपाड़ा में शनिवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान प्रशासन ने पैकन रिजर्व वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.



  • Jul 12, 2025 09:31 IST

    NIA ने मणिपुर में पांच आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

    Manipur Violence: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मिजोरम में प्रतिबंधित हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. एनआईए ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.



  • Jul 12, 2025 09:26 IST

    पटना के राम कृष्ण नगर गोली मारक शख्स की हत्या

    Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात को राजधानी के राम कृष्ण नगर इलाके में अंजाम दिया गया. इस संबंध में पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि, "थाना राम कृष्ण नगर क्षेत्र के निवासी विक्रम झा को कुछ समय पहले गोली मार दी गई थी, जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब उनकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही डीएसपी और मैं घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि मृतक की किराने की दुकान थी और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसे गोली मार दी."

    उन्होंने बताया कि, दुकान में डकैती का कोई सबूत नहीं दिख रहा है. हम हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस स्टेशन ने कहा कि मृतक द्वारा पहले कोई शिकायत नहीं की गई थी, इसलिए हमें अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है और उसने एक साल पहले यहां एक दुकान किराए पर ली थी. वह अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.



  • Jul 12, 2025 09:21 IST

    दिल्ली के सीलमपुर में ढही इमारत

    Delhi Building Collapse:दिल्ली के सीलमपुर शनिवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत धरासाई हो गई. बताया जा रहा है कि इमारत की ग्राउंड फ्लोर समेत इमारत की तीनों मंजिल अचानक गिर गईं. मलबे में 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.अग्निशमन विभाग मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहा है.



  • Jul 12, 2025 09:18 IST

    मध्य प्रदेश में उफान पर मंदाकिनी नदी, घरों में घुसा पानी

    MP Rain: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी इनदिनों उफान पर बह रही है. जिसके चलते इलाके में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. नदी का पानी लोगों के घरों तर पहुंच गया है. जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर है. 



PM modi Breaking news Breaking News Today Rozgar Mela today breaking news Kanwar Yatra Latest breaking news Kanwar Yatra 2025 sawan 2025
Advertisment