/newsnation/media/media_files/2025/07/12/breaking-news-12-july-2025-07-12-08-22-41.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में. अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. एएआईबी ने इस रिपोर्ट में बताया है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे. इसके साथ ही रिपोर्ट में विमान से किसी पक्षी के टकराने से भी इनकार किया गया है.
आज के प्रमुख इवेंट्स
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसके लिए देशभर के 47 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.
2. उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को केरल के तिरुअनंतपुरम में बीजेपी के नए स्टेट ऑफिस का उद्घाटन करेंगे.
3. वहीं शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन की अहम बैठक होगी.
4. उधर अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट को AAIB ने जारी किया है.
5. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को लाड़ली बहनों के खातों में 26वीं किस्त भेजेंगे.
6. आज सावन महीने का दूसरा दिन है. बाबा अमरनाथा के दर्शन करके लिए श्रद्धालुओं का 10वां जत्था शनिवार को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से रवाना हुआ.
7. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट का शनिवार को तीसरा दिन है. ये मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: जनवरी से जून तक प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रही दिल्ली, पहले पायदान पर रहा ये शहर
ये भी पढ़ें: उड़ान भरने के तुरंत बाद बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन, एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में हुए ये खुलासे
- Jul 12, 2025 18:22 IST
अगले सप्ताह चीन का सफर करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले हफ्ते तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियो की बैठक में हिस्सा लेंगे. वे चीन की यात्रा करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय शनिवार को यह जानकारी दी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक 15 जुलाई को तियानजिन में होनी है.
- Jul 12, 2025 15:57 IST
पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा, “मैं ओडिशा के विकास के लिए उनकी प्रेरणा और अटूट समर्थन को लेकर आभारी हूं. इस मौके पर ओडिशा में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों, भविष्य की रणनीतियों, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और राज्य की समग्र प्रगति में तेजी लाने के संबंध में अहम चर्चा हुई. केंद्र और राज्य एक समृद्ध ओडिशा और एक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
- Jul 12, 2025 14:37 IST
राधिका यादव हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी दीपक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Radhika Yadav Murder case: गुरुग्राम में राधिका यादव हत्याकांड के मामले में आरोपी दीपक यादव को गुरुग्राम कोर्ट ने शनिवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बता दें कि राधिका के पिता दीपक यादव ने ही गुरुवार को अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.
#WATCH | Radhika Yadav Murder case | The accused, Deepak Yadav (father of Radhika Yadav) taken from the court to jail by Gurugram Police after the Gurugram Court sent him to 14 days judicial custody. https://t.co/tPkpeguXI8pic.twitter.com/QfLzN5zfvd
— ANI (@ANI) July 12, 2025 - Jul 12, 2025 11:19 IST
बिहार के पालीगंज में नहर में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, दो घायल
Bihar News: बिहार के पालीगंज में शनिवार को एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. इस संबंध में रानी तालाब के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, "ये लोग वैशाली के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे. ऐसा लगता है कि कार चालक गाड़ी चलाते समय सो गया था. ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव अभियान चलाया."
#WATCH | Three people dead, two injured after a car falls into a canal in Paliganj, Bihar
— ANI (@ANI) July 12, 2025
SHO, Rani Talab, Pramod Kumar says, "These people were Vaishali natives who were returning from Chhattisgarh. Prima facie, it appears that the car driver fell asleep while driving. The… pic.twitter.com/epXfn3cr6c - Jul 12, 2025 11:16 IST
असम के ग्वालपाड़ा में चला सरकार का बुलडोजर, ध्वस्त किए अवैध निर्माण
Assam News: असम के ग्वालपाड़ा में शनिवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान प्रशासन ने पैकन रिजर्व वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
#WATCH | Goalpara, Assam: Administration carries out a massive eviction drive in the Paikan Reserve Forest area. pic.twitter.com/XxcgvJDkUJ
— ANI (@ANI) July 12, 2025 - Jul 12, 2025 09:31 IST
NIA ने मणिपुर में पांच आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र
Manipur Violence: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मिजोरम में प्रतिबंधित हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में 5 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. एनआईए ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.
NIA Chargesheets 5 Accused in Mizoram Prohibited Arms & Ammunition Seizure Case pic.twitter.com/sSF7mLnyna
— ANI (@ANI) July 12, 2025 - Jul 12, 2025 09:26 IST
पटना के राम कृष्ण नगर गोली मारक शख्स की हत्या
Patna Murder: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात को राजधानी के राम कृष्ण नगर इलाके में अंजाम दिया गया. इस संबंध में पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि, "थाना राम कृष्ण नगर क्षेत्र के निवासी विक्रम झा को कुछ समय पहले गोली मार दी गई थी, जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब उनकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही डीएसपी और मैं घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि मृतक की किराने की दुकान थी और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसे गोली मार दी."
उन्होंने बताया कि, दुकान में डकैती का कोई सबूत नहीं दिख रहा है. हम हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस स्टेशन ने कहा कि मृतक द्वारा पहले कोई शिकायत नहीं की गई थी, इसलिए हमें अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है और उसने एक साल पहले यहां एक दुकान किराए पर ली थी. वह अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
#WATCH | Patna, Bihar: On a murder in the Ram Krishna Nagar of Patna, SP Patna East, Parichay Kumar says, "Vikram Jha, a resident under PS Ram Krishna Nagar limits, was shot at some time ago, when he was being taken to the hospital, he died. As soon as we received information,… pic.twitter.com/n5HNiCCwsj
— ANI (@ANI) July 12, 2025 - Jul 12, 2025 09:21 IST
दिल्ली के सीलमपुर में ढही इमारत
Delhi Building Collapse:दिल्ली के सीलमपुर शनिवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत धरासाई हो गई. बताया जा रहा है कि इमारत की ग्राउंड फ्लोर समेत इमारत की तीनों मंजिल अचानक गिर गईं. मलबे में 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.अग्निशमन विभाग मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहा है.
#WATCH | Delhi: Search and rescue operations underway by the fire department with the help of locals, after a ground-plus-three building collapses in Delhi's Seelampur. 3-4 people have been taken to the hospital. More people are feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/F44wJBtyG4
— ANI (@ANI) July 12, 2025 - Jul 12, 2025 09:18 IST
मध्य प्रदेश में उफान पर मंदाकिनी नदी, घरों में घुसा पानी
MP Rain: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी इनदिनों उफान पर बह रही है. जिसके चलते इलाके में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. नदी का पानी लोगों के घरों तर पहुंच गया है. जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर है.
#WATCH | Chitrakoot, Madhya Pradesh: Residents face problems as the Mandakini river overflows, causing floods in the city. pic.twitter.com/uAmMrttmDG
— ANI (@ANI) July 12, 2025