Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देश के कई राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा.
इस दौरान राजधानी के कई इलाकों मे जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि जैतपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. उधर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को आए सैलाब के बाद अभी तक बचाव अभियान जारी है. धराली में चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को निकाल लिया गया है. जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं.
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बेंगलुरु में 22 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
2. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को नई दिल्ली में चीनी उद्योग संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23 समारोह में शामिल होंगे.
3. उधर रविवार को लखनऊ में अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा विधायक दल की बैठक होगी.
4. वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
5. उधर, उत्तरकाशी के धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज छठवां दिन है. बचाव टीमों ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को निकाल लिया है.
6. वहीं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पांच महीने बिताने के बाद चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौट आए हैं.
7. उधर हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ आ गई है. जिसके चलते राज्य में 362 सड़कें बंद हो गई हैं.
8. वहीं काशी विश्वनाथ धाम में रविवार से प्लास्टिक की चीजें ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या ट्रंप के टैरिफ का भारत पर नहीं होगा कोई असर? अगले 6 महीनों में और ज्यादा बढ़ेगा निर्यात
ये भी पढ़ें: PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बेंगलुरु में कई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
-
Aug 10, 2025 22:09 IST
शाहजहांपुर: गंगा की बाढ़ में दंपत्ति बहे, पत्नी और बच्ची की मौत
यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद ढाईघाट,शमशाबाद, सौरिख हाइवे पर गंगा की बाढ़ के तेज बहाव में बाइक सवार दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बह गए. इनमें 25 वर्षीय महिला और एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई. बच्ची की बाढ़ के पानी में तलाश हो रही है. पति और उसकी बेटी संगीता को ग्रामीणों ने पानी से सकुशल निकाल लिया.
-
Aug 10, 2025 13:20 IST
उत्तरकाशी के धराली में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 5 अगस्त को आया था सैलाब
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते मंगलवार को अचानक से सैलाब आ गया. इस सैलाब ने धराली गांव में बारी तबाही मचा दी. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तो कई लापता हो गए. इसके बाद से धराली और हरसिल क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जो अभी भी जारी है.