/newsnation/media/media_files/2025/04/01/zPAsHR0jUqsyTvL2Cr3T.jpg)
Breaking News
Breaking News Live Updates: नमस्कार, अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. जो गर्मी के साथ नई उम्मीदें लेकर आया है. 1 अप्रैल से देश में कई चीजें बदल गईं. इनमें गैस सिलेंडर के दाम से लेकर इनकम टैक्स स्लैब, जीएसटी समेत कई नियम शामिल हैं जो आम आदमी से लेकर हर वर्ग के लोगों पर प्रभाव डालते हैं.
इसके साथ ही देश में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का जश्न भी जारी है. सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जिसमें मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ मुंबई ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला जीत लिया.
वहीं नवरात्र का आज यानी मंगलवार को चौथा दिन है. इस दिन मां लक्ष्मी के चौथे रूप मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा करने से जाकत को धन की प्राप्ति होती है. इसी के साथ मंगलवार को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का भी व्रत है.
कल की प्रमुख ख़बरें
1. सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी.
2. एक ख़बर वक्फ बिल से भी जुड़ी रही. इस बिल को बुधवार यानी 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है.
3. महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा भी सोमवार को चर्चाओं में रहीं. क्योंकि उन्हें फिल्म का ऑफर करने वाले डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
4. सोमवार को राजनीतिक गलियारों में शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत के उस बयान की भी दिनभर चर्चा होती रही. जिसमें उन्होंने कह दिया कि पीएम मोदी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं.
आज इन इवेंट्स पर रहेगी खास नजर
1. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
2. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में मंगलवारको इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर सुनवाई होगी.
3. उधर चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 5 दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे. उसके बाद वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
4. वहीं आईपीएल 2025 का 13वां मैच मंगलवार को लखनऊ और पंजाब के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7.30 बजे से लखनऊ में शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों को मिलने वाली है गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें: LPG Price Cut: अप्रैल के पहले ही दिन सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, दिल्ली से लेकर पटना तक बदले दाम
- Apr 01, 2025 21:24 IST
वाराणसी: वक्फ बिल को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
वाराणसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संसद में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने बजरडीहा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला.
- Apr 01, 2025 18:50 IST
वक्फ बिल को लेकर दिल्ली में विपक्ष की बैठक
दिल्ली में वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक आरंभ हो चुकी है. बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के साथ इंडिया गठबंधन के दलों में AAP से संजय सिंह और TMC से कल्याण बनर्जी भी पहुंचे.
- Apr 01, 2025 18:35 IST
पीएम मोदी दो दिन के थाईलैंड दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 6 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. इस दौरान वे थाईलैंड के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. वह दो दिन के लिए 3 और 4 अप्रैल को बैंकॉक दौरे पर होंगे. पीएम मोदी थाईलैंड की यह तीसरी यात्रा होने वाली है.
- Apr 01, 2025 17:26 IST
JK: पुंछ के पास पाकिस्तान की ओर से फायरिंग
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. सेना की ओर से पाकिस्तान फायरिंग का करारा जवाब दिया है।
- Apr 01, 2025 15:23 IST
दिल्ली के झंडेवालान में अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग
Delhi News: राजधानी दिल्ली के झंडेवालान में स्थित अनारकली बिल्डिंग और डीडीए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई हैं. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
#WATCH | Delhi: Fire broke out in Anarkali building and DDA Shopping Complex Jhandewalan. Fire tenders and police personnel are at the spot. Some vehicles parked nearby have also caught fire. Firefighting operation is underway.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/B0n6HY0Cyd - Apr 01, 2025 14:08 IST
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त रुख, प्रयागराज प्राधिकरण को दिया पीड़ितों को 10-10 लाख मुआवजा देने का आदेश
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में चलाए गए बुलडोजर मामले में अहम आदेश दिया. दरअसल, शीर्ष अदालत ने 2021 के बुलडोजर चलाने के मामले में प्रयागराज डेवलपमेंट ऑथोरिटी को 5 याचिकाकर्ताओं को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. अथॉरिटी को ये मुआवजा पीड़ितों को 6 सप्ताह के भीतर देना होगा. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर मकान गिराना गलत था. कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई को अवैध माना है.
- Apr 01, 2025 13:34 IST
बुधवार को संसद में पेश किया जा सकता है वक्फ विधेयक: सूत्र
Parliament News: मोदी सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक को इसी सत्र में सदन में पेश करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार बुधवार यानी 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इस बिल को सदन में पेश कर सकती है.
Waqf (Amendment) Bill likely to be tabled tomorrow at 12 noon in Parliament: Sources
— ANI (@ANI) April 1, 2025 - Apr 01, 2025 13:30 IST
सीएम योगी ने बरेली में की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, "आज से, हमारे सभी स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं. मैं सभी बरेली निवासियों और उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील करूंगा कि कोई भी बच्चा छूट न जाए, हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई स्कूल चलो अभियान में शामिल हो.' सीएम योगी ने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि आप इस अभियान में शामिल हों और राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाएं और हमारे राज्य की साक्षरता दर को भी बढ़ाएं.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "From today, all our schools and colleges are opening. I will appeal to all Bareilly residents and the people of Uttar Pradesh that no child should be left out, we have to ensure that everyone joins the School Chalo Campaign...As… pic.twitter.com/CZ8b0rV5MX
— ANI (@ANI) April 1, 2025 - Apr 01, 2025 13:25 IST
पीएम मोदी ने की हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात
Delhi News: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट मंगलवार को पांच दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर विदेश सचिव ने राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक का स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से मुलाकात की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Chile President Gabriel Boric at Hyderabad House in Delhi.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/ieDvbx7sV5 - Apr 01, 2025 10:56 IST
दिल्ली पहुंचे चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट, विदेश राज्य मंत्री ने किया स्वागत
Delhi News: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट दिल्ली पहुंच गए हैं. वह पांच दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. दिल्ली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा एयरपोर्ट पर चिली के राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे. बता दें कि राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट 1 अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है.
#WATCH | Chile President Gabriel Boric Font received by MoS MEA Pabitra Margherita as he arrives in Delhi.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
Gabriel Boric Font is on a 5-day visit to India from 1-5 April, accompanied by a high-level delegation. pic.twitter.com/T5lrZIhG0D - Apr 01, 2025 08:38 IST
कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आए दिन सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. अब कठुआ में भी मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में घात लगाकर निगरानी शुरू की. इस दौरान सुरक्षा बलों को 31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिली. इसके बाद इलाके में गोलीबारी शुरू हो गई. जो अब तक जारी है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
Acting on intelligence inputs, multiple surveillance cum ambushes were deployed in general area Panjtirthi, Kathua by Indian Army, J&K Police and CRPF. Suspicious movement was observed on the night of 31 March, leading to an exchange of fire. Search & destroy operations launched… pic.twitter.com/LTmwVv0hb0
— ANI (@ANI) April 1, 2025