Weather Update: इन राज्यों को मिलने वाली है गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

Weather Update: मार्च के महीने में ही गर्मी की शुरुआत हो गई थी. वहीं अप्रैल में तापमान में और बढ़ोतरी होगी, लेकिन इससे पहले देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा होने वाला है.

Weather Update: मार्च के महीने में ही गर्मी की शुरुआत हो गई थी. वहीं अप्रैल में तापमान में और बढ़ोतरी होगी, लेकिन इससे पहले देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा होने वाला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update 1 april

कई राज्यों में बारिश होने की संभावना

Weather Update: अप्रैल का महीना शुरू होते ही देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. पश्चिमी और दक्षिणी भारत के राज्यों में तो मार्च की तीसरे सप्ताह से ही झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. तेज धूप के चलते दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से गर्मी से राहत देने वाली खबर दी है.

पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में हुई बारिश

Advertisment

दरअसल, पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश का ये सिलसिला अब दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल सकता है. पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश के अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के चलने से तपिश कम हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां अभी आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में आएगा आंधी और तूफान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों में मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और कर्नाटक में गरज के साथ बिजली चमकने, तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही गुजरात, तमिलनाडु और केरल में आंधी-तूफान आने की भविष्यवाणी की गई है. बुधवार को मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल समेत देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान आने की संभावना है. जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. जबकि 3-4 अप्रैल को कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की आशंका है.

तापमान में दिखेगा उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार तक पूर्वी भारत के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में 2 अप्रैल तक 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि इस दौरान मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जबकि महाराष्ट्र में भी पारा गिर सकता है. उधर सौराष्ट्र और कच्छ में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हीट वेव की संभावना है. मराठवाड़ा में एक चक्रवात संचालन सक्रिय है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवात संचालन बना हुआ है. वहीं असम पर भी एक चक्रवात संचालन सक्रिय है.

अप्रैल में होगी तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अप्रैल के महीने में देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है. हालांकि, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर पश्चिम के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से कुछ ज्यादा रह सकता है. वहीं अप्रैल में पूरे देश में औसतन बारिश सामान्य रहने की संभावना है. जबकि उत्तर पश्चिम भारत, प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर पूर्व भारत के कुछ इलाकों के साथ पश्चिम मध्य भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.

weather update today Delhi Weather Weather Update imd Rain alert UP weather
Advertisment