अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

Bomb threat to Amritsar airport: अमृतसर एयरपोर्ट को सोमवार शाम एक अनजान शख्स ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी

Bomb threat to Amritsar airport: अमृतसर एयरपोर्ट को सोमवार शाम एक अनजान शख्स ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉल मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Amritsar airport latest news

अमृतसर हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी मिली Photograph: (IG)

Bomb threat to Amritsar airport: सोमवार शाम अमृतसर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. जैसे ही एयरपोर्ट प्रशासन को इस कॉल की जानकारी मिली, तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. 

 बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम की तैनाती

Advertisment

धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को तैनात किया गया. पूरे एयरपोर्ट की गहन तलाशी ली गई ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके. हालांकि, अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं करना चाहतीं. 

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और धमकी देने वाले फोन नंबर की लोकेशन और पहचान की जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में इसे किसी शरारती तत्व की करतूत माना जा रहा है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा.

इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस अब सामान्य रूप से जारी हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है और कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

Amritsar city Amritsar Airport Bomb Threat Bomb Threat Amritsar Airport
Advertisment