व्‍हिप के बाद भी गायब सांसद, ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य से लेकर गडकरी तक शाम‍िल....अब हो सकता है ये तगड़ा एक्‍शन!

गायब रहने वाले सांसदों के नाम हैं शांतनु ठाकुर, जगदंब‍िका पाल, बीवाई राघवेंद्र, ग‍िर‍िराज स‍िंह, न‍ित‍िन गडकरी, ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया,व‍िजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्‍नाथ सरकार और जयंत कुमार रॉय.

गायब रहने वाले सांसदों के नाम हैं शांतनु ठाकुर, जगदंब‍िका पाल, बीवाई राघवेंद्र, ग‍िर‍िराज स‍िंह, न‍ित‍िन गडकरी, ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया,व‍िजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्‍नाथ सरकार और जयंत कुमार रॉय.

author-image
Shyam Sundar Goyal
एडिट
New Update
sansad

मंगलवार को लोकसभा में 'वन नेशन-वन इलेक्‍शन' पर बहस होनी थी और इसके ल‍िए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को संसद में उपस्‍थ‍ित रहने को कहा था. इसके ल‍िए सभी को बाकायदा तीन लाइन का व्‍ह‍िप जारी क‍िया था. लेक‍िन, उसके बाद भी कुछ सांसद, लोकसभा से गायब रहे.

Advertisment

इन सांसदों के नाम हैं शांतनु ठाकुर, जगदंब‍िका पाल, बीवाई राघवेंद्र, ग‍िर‍िराज स‍िंह, न‍ित‍िन गडकरी, ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया,व‍िजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्‍नाथ सरकार और जयंत कुमार रॉय. हालांक‍ि गायब होने वाले सांसदों की संख्‍या 20 के करीब बताई जा रही है. यह 10 बड़े नाम लोकसभा में बहस से कहां गायब थे, इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है लेक‍िन इस बात ने सवाल उठा द‍िया है क‍ि व्‍ह‍िप जारी होने के बाद यद‍ि कोई सांसद या मंत्री संसद में अपनी पार्टी के साथ नहीं होता है तो फ‍िर उस पर क्‍या एक्‍शन होता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC के इस प्‍लान से हो जाएगी बल्‍ले-बल्‍ले, इतना सस्‍ता है व‍ियतनाम और कंबोड‍िया का शानदार पैकेज

क्‍या होता है व्‍ह‍िप 

लेक‍िन उससे पहले यह जानते हैं क‍ि आख‍िर व्‍ह‍िप क्‍या होता है. संसद में व्‍ह‍िप क‍िसी पार्टी के ल‍िए वह ल‍िख‍ित आदेश होता है ज‍िसके जारी होने के बाद सदस्‍य को सदन में मौजूद रहना ही पड़ता है. व्‍ह‍िप जारी होते ही पार्टी के सदस्‍य इससे बंध जाते हैं और यह हर क‍िसी पर बाध्‍यकारी होता है. पार्टी अपने लेवल पर एक सदस्‍य को भी न‍ियुक्‍त करती है जो चीफ व्‍ह‍िप कहलाता है. 

यह भी पढ़ें: बार-बार KYC के झंझट से म‍िलेगी न‍िजात...CKYC आने वाली है इतने काम

आगे क्‍या हो सकता है एक्‍शन 

अब अगर पार्टी सदस्‍य ने पार्टी व्‍ह‍िप को नहीं माना तो उसकी संसद की सदस्‍यता या सांसद के रूप में उसकी स्‍थ‍ित‍ि खतरे में पड़ा सकती है. दलबदल-रोधी कानून के तहत उस सदस्‍य को अयोग्‍य भी घोष‍ित क‍िया जा सकता है. लेक‍िन अगर क‍िसी पार्टी के एक त‍िहाई सदस्‍य व्‍हिप तोड़ते हैं और पार्टी लाइन के ख‍िलाफ जाकर वोट करते हैं तो इसे मान ल‍िया जाता है. अब ऐसे में देखना यह होगा क‍ि बीजेपी ने जो व्‍ह‍िप जारी क‍िया था, उसे न मानने वाले द‍िग्‍गज हैं. इसमें देखने वाली बात यह होगी क‍ि इसमें आगे क्‍या हो सकता है. 

national news National News In Hindi bjp mp Jyotiraditya Scindia latest news in Hindi BJP jyotiraditya scindia national news hindi news Sansad trending national news latest news in hindi google news in hindi latest news in hindi live Jyotiraditya M. Scindia BJP LeaderJyotiraditya Scindia jyotiraditya Jyotiraditya Scidia Jyotiraditya Madhavrao Scindia latest national news
Advertisment