बांग्लादेश के बयान पर भड़के भाजपा नेता राहुल सिन्हा, कहा-धमकी का कोई मतलब ही नहीं

बांग्लादेश के बयान पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भारत चाहे तो अपनी सेना को भेजकर बांग्लादेश पर एक दिन में कब्जा सकता है. 

बांग्लादेश के बयान पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भारत चाहे तो अपनी सेना को भेजकर बांग्लादेश पर एक दिन में कब्जा सकता है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bjp in bengal

bjp in bengal

‘बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर अधिकार है’ वाले बयान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि आपको क्या लगता है, आप हमारी जमीन पर कब्जा जमा लेंगे और हम लोग लॉलीपॉप खाते रहेंगे? उनके इस बयान पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Advertisment

ये भी पढ़ें:  दिल्ली LG ने चीफ सेक्रेट्री और पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

इससे फर्क नहीं पड़ता है

भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा, बांग्लादेश का धमकी देने कोई मायने नहीं रखता है. भारत चाहे तो अपनी सेना भेजकर बांग्लादेश पर एक दिन में कब्जा जमा सकता है. बांग्लादेश की कौन सी पार्टी का नेता क्या बोल रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता है.  फिर भी वे ममता बनर्जी की बात का समर्थन करते हैं. उनकी पार्टी के फिरहाद हकीम  ने, सिद्धिकुल्ला चौधरी ने, मुर्शिदाबाद के विधायक ने जिस तरह बात कही है, इससे  सांप्रदायिकता फैलाती है. वे ममता बनर्जी से कहना चाहता हूं कि वह पार्टी नेताओं को  ऐसे बयान देने से रोकें.

कोई इंडी एलायंस नहीं रह गया

इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर राहुल सिन्हा का कहना है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद कोई इंडी एलायंस नहीं रह गया है. ये लोग बिखर चुके हैं. कांग्रेस और कांग्रेस के साथ एक ओर आ चुके हैं. गैर-कांग्रेस पार्टियां एक तरफ हो गई हैं. इन लोगों का झगड़ा जितना होगा, राष्ट्र उतना तरक्की करेगा. इस जोड़ को टूटना ही चाहिए.  इस जोड़ को खत्म होना ही चाहिए. यह खिचड़ी हमारे राष्ट्र और जनता के खतरनाक है.

BJP West Bengal Bangladesh Crisis Bangladesh Crisis News Bangladesh Crisis Update
Advertisment