/newsnation/media/media_files/2025/08/13/bjp-leader-anurag-thakur-on-sir-2025-08-13-13-11-17.jpg)
SIR के मुद्दे पर लगातार सियासी पारा हाई है. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा- विपक्ष का काम सिर्फ ईवीएण और ईसी पर सवाल उठाना रह गया है. यही नहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है. यही वजह है कि वह लगातार झूठे आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा आखिर राहुल गांधी को किस बात का डर है.
#WATCH | Delhi: On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's allegations on EC, BJP MP Anurag Thakur says, "If there is a record of losing elections 90 times under someone's leadership, then it is under the leadership of Rahul Gandhi. Even within the party, questions are… pic.twitter.com/vuYkZ1ut8x
— ANI (@ANI) August 13, 2025
हर हार के बाद लगाए जाते हैं झूठे आरोप
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जिस-जिस चुनाव में हार जाती है वहां के सिस्टम को लेकर झूठे आरोप लगाने लगती है. महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस ने यही काम किया है. हर हार के बाद कांग्रेस नया बहाना बनाना शुरू कर देती है.
उन्होंने कहा- लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग और बीजेपी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. न तथ्य है और ही कोई सबूत. अनुराग ठाकुर ने कहा- अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है.
अपनी ही पार्टी में राहुल के नेतृत्व पर उठ रहे सवाल
यही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को घेरता हुए कहा- कांग्रेस पार्टी के भीतर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते हैं. जब वह चुनाव हारते हैं, तो उन्हें कोई नया बहाना चाहिए होता है. पहले ईवीएम पर सवाल उठाते रहे अब कोई सबूत या गड़बड़ी साबित नहीं कर पाए तो मतदाताओं को दोष देते हैं.
कांग्रेस ने कहा, बीजेपी के लिए EVM में हेराफेरी की गई है. यही नहीं इसके बाद उन्होंने कहा- ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ, मतपत्र वापस लाओ. इतने से भी संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है.
कांग्रेस ने कभी आत्ममंथन नहीं किया
ठाकुर ने कहा- हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही. कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया बल्कि बार-बार ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें - बिहार SIR पर कांग्रेस की अगुवाई में बहुदलीय बैठक स्थगित, चुनाव आयोग को नहीं मिली पुष्टि