राहुल गांधी पर BJP ने साधा निशाना, पूछा- आप भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं या फिर निशाना-ए-पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के सवालों को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. गौरव भाटिया ने उन्हें भारत विरोधी बताया है. उन्होंने सेना के अपमान का आरोप लगाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP Gaurav Bhatia slams Rahul Gandhi over Questions on Operation sindoor

Gaurav Bhatia slams Rahul Gandhi

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. उसके कई सारे एयरबेसों को भारत की सेना ने तबाह कर दिए हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान में तो कम भारत में ज्यादा राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी ने सवाल किया था कि विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को हमले की जानकारी क्यों दी. 

Advertisment

बता दें, राहुल गांधी ने कहा था कि देश की सुरक्षा को इस चीज से नुकसान हुआ है. भारत के बारे में दुश्मन देश को पहले ही जानकारी मिल गई थी. राहुल गांधी के इसी बयान पर अब भाजपा ने भी पलटवार किया है.

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-  Operation Sindoor: शहबाज शरीफ के मुंह पर करारा तमाचा, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में बताया भारत ने कितनी तबाही बचाई

राहुल गांधी पर अटैक

राहुल गांधी और कांग्रेस के बयानों पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी का मूल चरित्र भारत विरोधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार के वजह से ही एक भी राफेल देश में नहीं पाया था लेकिन भाजपा सरकार ने राफेल को भारत लाकर दिखा दिया है.

 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से देश सवाल पूछ रहा है कि आप देश के प्रधानमंत्री से मतभेद रखते हैं, ये ठीक है. लेकिन प्रधानमंत्री के लिए तू-तड़ाक की भाषा का उपयोग करना, अपने बयानों से पाकिस्तान का समर्थन करना, कांग्रेसी नेताओं का समर्थन पाकिस्तानी संसद द्वारा करना और भारत को बदनाम करना तो बहुत चिंताजनक है. भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी आप तय कर लीजिए कि आप भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं या फिर पाकिस्तान के निशान-ए-पाकिस्तान हैं?

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pahalgam Attack 1 Month: पहलगाम आतंकी हमले का एक महीने पूरा, इस बीच क्या-क्या हुआ सब कुछ जानिए

अजय राय ने सेना का अपमान किया 

गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता अजय राय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजय राय ने राफेल का मजाक उड़ाया था. उन्होंने राफेल का कार्टून दिखाया था.

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Made In Pakistan: अब भी ऑनलाइन धड़ल्ले से बिक रहे हैं पाकिस्तानी प्रोडक्ट्स, भारत सरकार खत्म कर चुकी है व्यापरिक रिश्ते

Gaurav Bhatia rahul gandhi
      
Advertisment