/newsnation/media/media_files/2025/09/25/bjp-election-incharge-appoint-2025-09-25-14-47-11.jpg)
Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी इस दौरान चुनावी राज्यों से जुड़े प्रभारियों की घोषणा कर दी है. इस दौरान पार्टी ने तीन राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाया गया है.
इसी तरह पश्चिम बंगाल के चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये जानकारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को एक पत्र के जरिए साझा की. इस पत्र में उन्होंने पदाधिकारियों के तत्काल नियुक्ति का आदेश भी दिया.
किस राज्य में किसे मिली कमान
बीजेपी की ओर से इस साल होने वाले बिहार और 2026 में होने वाले तमिलनाडु के साथ पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी की घोषणा अभी से कर दी है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में किसे कमान सौंपी गई है.
बिहारः विधानसभा चुनाव के लिए केंद्दरीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बतौर चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी प्रदेश चुनाव सह- प्रभारी बनाया गया है.
तमिलनाडुः देश के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में अगले साल यानी 2026 में चुनाव होना है. लेकिन बीजेपी इसके लिए भी प्रभारी अभी तय कर दिए हैं. इसके तहत सांसद बाइजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं मुरलीधर मोहोल को चुनाव- सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव होना है. हालांकि यहां के लिए भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी से ही चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. यहां पर केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री
भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब को बतौर प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections: कब होगा बिहार चुनाव का ऐलान? सामने आ गया अपडेट