Air India Flight: एयर इंडिया के विमान से टकराया पक्षी, पुणे से दिल्ली आने वाली फ्लाइट कैंसिल

Air India Flight: एयर इंडिया की एक फ्लाइट से शुक्रवार को पक्षी टकरा गया. इसके बाद पुणे से दिल्ली आने वाली उड़ान को कैंसिल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये विमान दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भर रहा था. तभी एक पक्षी विमान से टकरा गया.

Air India Flight: एयर इंडिया की एक फ्लाइट से शुक्रवार को पक्षी टकरा गया. इसके बाद पुणे से दिल्ली आने वाली उड़ान को कैंसिल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये विमान दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भर रहा था. तभी एक पक्षी विमान से टकरा गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Air India Flight

एयर इंडिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी Photograph: (Social Media)

Air India Flight: एयर इंडिया की दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट से एक पक्षी के टकराने की खबर है. बताया जा रहा है कि इसके चलते पुणे से दिल्ली आने वाली वापसी की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि पक्षी के टकराने के बाद भी विमान की पुणे में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. उसके बाद इस विमान की वापस आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई. फिलहाल विमान को दिल्ली वापस जाने की तैयारी की जा रही है.

एयरलाइन ने जारी किया बयान

Advertisment

एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, "20 जून, 2025 को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI2470 को पक्षी से टकराने के कारण रद्द कर दिया गया है, इस बात की जानकारी आने वाली फ्लाइट के पुणे में सुरक्षित लैंडिंग के बाद हुई. फिलहाल विमान को व्यापक जांच के लिए जमीन पर उतारा गया है."

यात्रियों को वापस की जाएंगे टिकट के पैसे

इसके साथ ही एयर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है. एयर इंडिया ने इस घटना को "अप्रत्याशित" बताया और इस बात पर जोर दिया कि "हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है." एयरलाइन ने उन लोगों के लिए पूर्ण धन वापसी या दूसरी फ्लाइट से भेजे जाने की पेशकश की है. जो यात्री अपनी टिकट कैंसिल करना चाहते हैं उन्हें पूरे पैसे वापस देने की बात कही गई है.

विमानों से पक्षियों का टकराना आम बात

एयरलाइन ने बयान में कहा कि, "यात्री टिकट रद्द कर धनवापसी या पुनर्निर्धारण का विकल्प चुन सकते हैं. बता दें कि विमानों से पक्षियों का टकराना आम बात है, लेकिन कई बार इससे विमान में टेक्निकल खराबियां भी जा जाती हैं. जिसके लिए अक्सर विमान को भविष्य की उड़ानों के लिए मंजूरी देने से पहले उनका गहन निरीक्षण किया जाता है. शुक्रवार को हुई घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुआ था एयर इंडिया का विमान

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गई थी. इस विमान 242 यात्री सवार थे. इनमें से 241 की मौत हो गई. विमान एक इमारत पर गिरा था. जिसके चलते 271 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के बाद से ही एयर इंडिया समेत सभी एयरलाइंस विशेष सावधानियां बरत रही हैं.

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया ने फिर रद्द की कई उड़ानें, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब तक इतनी फ्लाइट्स हो चुकी हैं कैंसिल

ये भी पढ़ें: 'पंजे और लालटेन के शिकंजे ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था', बिहार के सिवान में बोले पीएम मोदी

Air India Flight Air India Flight accident Air India Air India Flight Cancelled Delhi-Pune Flight air india flight crash
Advertisment