मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स नोएडा से गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला है आरोपी

Mumbai Bomb Threats: मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार का रहने वाला है.

Mumbai Bomb Threats: मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिहार का रहने वाला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mumbai Bomb Threats

मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार Photograph: (Social Media)

Mumbai Bomb Threats: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति को बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है. अब पुलिस उसे नोएडा से मुंबई लेकर जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान 50 वर्षीय अश्विन कुमार सुप्रा के रूप में हुई है, जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. अश्विनी कुमार ने एक दिन पहले ही मुंबई में कई बम धमाकों की धमकी दी थी. उसके बाद मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisment

मुंबई में मानव बम की दी थी धमकी

बता दें कि एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि मुंबई में 34 "मानव बम" रखे गए हैं और 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. मुंबई पुलिस ने बताया कि, "मैसेज भेजने वाले ने खुद को 'लश्कर-ए-जिहादी' बताने वाला यह संगठन कह रहा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया है कि विस्फोट में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा."

धमकी भरे संदेश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जाने लगी. दरअसल, मुंबई में इनदिनों गणेश महोत्सव चल रहा है और शनिवार को गणेश विसर्जन होना है. ऐसे में पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

34 गाड़ियों में मान बम लगाने का किया था दावा

बता दें कि शुक्रवार (5 सितंबर) को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर भेजे गए धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि मुंबई की अलग-अलग 34 स्थानों पर गाड़ियों में मानव बम लगाए गए हैं और एक बड़े धमाके से पूरे शहर को दहला दिया जाएगा. इस धमकी में 'लश्कर-ए-जिहादी' नाम के संगठन का जिक्र किया गया था. साथ ही इस मैसेज में कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी पहले से ही भारत में घुस आए हैं.

ये भी पढ़ें: 'मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे, वह शानदार प्रधानमंत्री हैं', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अचानक लिया यू-टर्न, जानें क्या कुछ कहा

ये भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी, पंजाब के 2000 गांव जलमग्न, दिल्ली के कई इलाकों में घुसा पानी

Mumbai Police Bomb Blast Threat Noida Mumbai Police Crime Branch Mumbai Bomb blast
Advertisment