/newsnation/media/media_files/2025/09/06/mumbai-bomb-threats-2025-09-06-08-34-35.jpg)
मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार Photograph: (Social Media)
Mumbai Bomb Threats: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति को बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है. अब पुलिस उसे नोएडा से मुंबई लेकर जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान 50 वर्षीय अश्विन कुमार सुप्रा के रूप में हुई है, जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. अश्विनी कुमार ने एक दिन पहले ही मुंबई में कई बम धमाकों की धमकी दी थी. उसके बाद मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.
मुंबई में मानव बम की दी थी धमकी
बता दें कि एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि मुंबई में 34 "मानव बम" रखे गए हैं और 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. मुंबई पुलिस ने बताया कि, "मैसेज भेजने वाले ने खुद को 'लश्कर-ए-जिहादी' बताने वाला यह संगठन कह रहा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया है कि विस्फोट में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा."
Maharashtra | One Ashwin Kumar Supra (50) arrested from Noida, Uttar Pradesh by Mumbai Crime Branch for making bomb blast threats in Mumbai. The main originally hails from Bihar. His phone and SIM card that were used to make the threat have been seized. He is being brought from…
— ANI (@ANI) September 6, 2025
धमकी भरे संदेश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जाने लगी. दरअसल, मुंबई में इनदिनों गणेश महोत्सव चल रहा है और शनिवार को गणेश विसर्जन होना है. ऐसे में पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
34 गाड़ियों में मान बम लगाने का किया था दावा
बता दें कि शुक्रवार (5 सितंबर) को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर भेजे गए धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि मुंबई की अलग-अलग 34 स्थानों पर गाड़ियों में मानव बम लगाए गए हैं और एक बड़े धमाके से पूरे शहर को दहला दिया जाएगा. इस धमकी में 'लश्कर-ए-जिहादी' नाम के संगठन का जिक्र किया गया था. साथ ही इस मैसेज में कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी पहले से ही भारत में घुस आए हैं.
ये भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे PM मोदी, पंजाब के 2000 गांव जलमग्न, दिल्ली के कई इलाकों में घुसा पानी