Bihar Election Result 2025: NDA की आंधी में महागठबंधन के उड़ गए सारे समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं. एनडीए ने रिकॉर्ड 202 सीटें जीतकर एकतरफा जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं. एनडीए ने रिकॉर्ड 202 सीटें जीतकर एकतरफा जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
BIHAR Election results

बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2025 Photograph: (NN)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आते ही पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जिस मुकाबले को कड़ा और रोमांचक माना जा रहा था, वह आखिर में पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ. एनडीए ने ऐसी आंधी चलाई कि विपक्ष तिनके की तरह उड़ गया. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए 202 सीटों पर पहुंच गया है, जबकि कुछ सीटों पर देर रात तक गिनती जारी है. बहुमत के लिए जरूरी संख्या से बहुत आगे निकल चुकी एनडीए की यह जीत न सिर्फ बड़ी है बल्कि रिकॉर्ड तोड़ भी है.

Advertisment

मिलकर एक मजबूत बहुमत किया तैयार

इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की, जो उसका अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन है. जेडीयू भी 85 सीटें जीतकर सत्ता समीकरण में मजबूती से खड़ी दिखाई दे रही है. लोजपा (रामविलास) को 19 सीटें मिली हैं, वहीं हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटें मिली हैं. साफ है कि गठबंधन के सभी प्रमुख साथी इस लहर का हिस्सा बने और मिलकर एक मजबूत बहुमत तैयार किया.

महागठबंधन की बुरी हार

दूसरी तरफ, महागठबंधन के लिए यह परिणाम किसी बड़े झटके से कम नहीं. गठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली हैं, जिसमें आरजेडी 25, कांग्रेस 6 और लेफ्ट 3 सीटों पर सिमट गया. वोटरों ने इस बार विपक्ष के दावों, नारों और मौजूदा मुद्दों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. खासकर कांग्रेस की निराशाजनक स्थिति ने दिखा दिया कि संगठन और उम्मीदवार चयन की कमजोरियां उसे भारी पड़ गईं. वहीं, वीआईपी पार्टी का खाता तक न खुलना उसके जनाधार में आई भारी गिरावट को साफ दर्शाता है.

खेसारी का खेल खत्म और मैथिली का शुरू

इन नतीजों में बड़े चेहरों की किस्मत भी खास चर्चा में रही. अलीनगर से लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने धमाकेदार जीत दर्ज की. पहली बार चुनाव लड़ रही मैथिली ने जनता का भरोसा बखूबी जीता और बड़े अंतर से विजयी रहीं. इसके उलट, फिल्म अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव छपरा में करारी हार का सामना करना पड़ा. राजनीतिक पिच पर उनकी चमक वोटों में तब्दील नहीं हो सकी. महुआ से तेज प्रताप यादव भी अपनी सीट बचाने में असफल रहे और हार गए, हालांकि राघवपुर से तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिष्ठा वाली सीट को संभाल लिया. 

दोनों डिप्टी सीएम हुए पास

एनडीए के प्रमुख चेहरे भी इस चुनाव में मजबूती से उभरे. तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा दोनों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से मात दी और जीत दर्ज की. कुल मिलाकर, यह चुनाव परिणाम बिहार की राजनीति में एक नई दिशा तय किया है. एनडीए की प्रचंड जीत ने विपक्ष को गहरे संकट में डाल दिया है, वहीं बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त ताकत ने आने वाले वर्षों की सत्ता राजनीति की बुनियाद भी मजबूत कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election Results 2025: किसने बदली राजनीति की दिशा, किसे लगा बड़ा झटका, ये है बिहार चुनाव की पूरी कहानी!

Bihar Elections 2025
Advertisment