/newsnation/media/media_files/2025/10/24/pm-narendra-modi-2-2025-10-24-15-57-28.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (X/PM)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली की और दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए गठबंधन इस बार इतिहास रच देगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सुशासन के साथ है और सभी पुराने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
एनडीए एकजुट होकर कर रहा है काम
प्रधानमंत्री ने मंच से विपक्षी इंडिया गठबंधन पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन उन नेताओं का है जिन्हें खुद अपनी ईमानदारी पर भरोसा नहीं है और जो जमानत पर बाहर घूम रहे हैं. मोदी ने इसे लठबंधन बताते हुए तंज कसा कि इनके नेताओं की आपस में ही बनती नहीं है, जबकि एनडीए एकजुट होकर काम कर रहा है.
लालटेन की जरूरत नहीं
रैली में पीएम मोदी ने दर्शकों से मोबाइल की टॉर्च जलाने को कहा और लालटेन की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए बोले कि अब बिहार आधुनिक युग में पहुंच गया है, यहां अब ‘लालटेन की ज़रूरत नहीं’. उन्होंने एनडीए के प्रमुख चेहरों, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की एकता को बिहार की बड़ी ताकत बताया.
निवशकों की पहली पसंद बन रहा है बिहार
प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में केंद्र सरकार ने बिहार को पूर्व की तुलना में तीन गुना अधिक सहायता दी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार अब पिछड़ेपन की छवि से आगे बढ़ चुका है. राज्य मखाना और मछली का बड़ा निर्यातक बन रहा है और निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
पहले जनता के पास पैसे पहुंचते नहीं थे
कांग्रेस–राजद शासनकाल को उन्होंने ‘जंगल राज’ बताते हुए कहा कि उस दौर में हर रुपये के 100 में से जनता तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते थे. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब उस व्यवस्था को वापस नहीं आने देगी.
पीएम मोदी ने मैथिली में बोलकर लोगों का जीता दिल
अपनी बात की शुरुआत पीएम मोदी ने मैथिली और स्थानीय बोली में करते हुए भीड़ का दिल जीत लिया. रैली से पहले उन्होंने कर्पूरी ग्राम जाकर समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में हालिया कमी आम लोगों के लिए “बचत का त्योहार” है.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा और परिणाम 14 नवंबर को आएंगे. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार सुशासन को ही वोट देगा और एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय है.
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की धरती समस्तीपुर में मेरे परिवारजनों का अपार उत्साह साफ बता रहा है कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। https://t.co/SZbinXuB0r
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
ये भी पढ़ें- ‘वोट बैंक’ बचाने के लिए झुका महागठबंधन, खींचतान के बाद सहनी बने डिप्टी सीएम के दावेदार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us