Bharat Mobility Expo 2025: वैश्विक प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का पीएम करेंगे उद्घाटन, 100 से ज्यादा नई पेशकश की उम्मीद

Bharat Mobility Expo 2025: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाहनों के वैश्विक प्रदर्शनी को लेकर दूसरे संस्करण का उद्घाटन करने वाले हैं. यह प्रदर्शनी में तीन स्थानों, नई दिल्ली में भारत, मंडपम, द्वारका में मौजूद यशोभूमि और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थि​त इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi in pragati maidan

pm modi in pragati maidan (social media)

Bharat Mobility Expo 2025: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाहनों की वैश्विक प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करने वाले हैं. इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने के साथ नई गाड़ियों के साथ उनसे संबंधित कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में 100 से ज्यादा नई पेशकश होने की उम्मीद है. वाहनों की प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली है. इस दौरान एक ही छत के नीचे तरह-तरह के वाहनों के साथ गाड़ियों से जुड़ी सभी चीजे देखने को मिलेंगी. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद भी देखे जाएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: कोर्ट से 18 जनवरी को फैसला संभव, पीड़ित पिता बोले- बेटी के लिए चाहते हैं न्याय

मारुति सुजुकी का पहली इलेक्ट्रिक कार

इसमें 5,100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी होंगे और अनुमान है कि यह दुनिया भर से 500,000 से अधिक दर्शकों को आकर्षित करेगा. भारत मंडपम में ऑटोमोटिव सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों के छाने की उम्मीद है. इसमें यात्री वाहन बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन, एसयूवी ई विटारा का अनावरण करने वाली है. प्रतिद्वंद्वी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड पहली बार क्रेटिया ईवी लॉन्च करने के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, ब्रह्मोस मिसाइल ने लक्ष्य को सटिकता से भेदा, देखें Video

लक्जरी सेगमेंट में जर्मन प्रमुख मर्सिडीज-बेंज अपनी इलेक्ट्रिक ईक्यूएस मेबैक एसयूवी लॉन्च करेगी. वहीं इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट सीएलए और जी इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रदर्शन करेगी. इसी तरह, हम वतन बीएमडब्ल्यू अपनी बिल्कुल नई बीएमडब्ल्यू एक्स 3 लॉन्च करने के अलावा ऑल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आई 7 का प्रदर्शन करेगी.

कुल मिलाकर, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के मुख्य आकर्षण में 40 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च होंगे. कंपोनेंट शो में, लगभग सात देशों के 1,000 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे. जापान, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, ताइवान और यूके के पांच देशों की कंपनी  मंडप में हैं. इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका, इजराइल और थाईलैंड के प्रदर्शक भी हैं.

hindi news Latest Hindi news Bharat Mobility Expo 2025 Newsnationlatestnews newsnation PM modi
      
Advertisment