छापेमारी करने गई ED की टीम पर कारोबारी ने छोड़े कुत्ते, देखिए

ED Action: आरोप है कि एलबी सिंह ने ईडी अधिकारियों पर अपने पालतू कुत्ते छोड़ दिए, ताकि जांच टीम अंदर न जा सके. हालांकि, ईडी अधिकारी बिना दबाव के घर के अंदर दाखिल हुए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

ED Action: आरोप है कि एलबी सिंह ने ईडी अधिकारियों पर अपने पालतू कुत्ते छोड़ दिए, ताकि जांच टीम अंदर न जा सके. हालांकि, ईडी अधिकारी बिना दबाव के घर के अंदर दाखिल हुए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

ED Action on Coal Mafia: बंगाल और झारखंड में कोयला माफिया के खिलाफ ईडी ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की. दोनों राज्यों में करीब 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. यह कार्रवाई कोयला खनन और अवैध कमाई से जुड़े लेनदेन की जांच के सिलसिले में की गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई जगहों से भारी मात्रा में कैश, सोना, चांदी और महंगी ज्वेलरी बरामद हुई है. ईडी की टीम लगातार दस्तावेज खंगाल रही है और डिजिटल रिकॉर्ड भी कब्जे में लिए जा रहे हैं.

Advertisment

धनबाद में देखने को मिली सबसे ज्यादा हलचल

सबसे ज्यादा हलचल झारखंड के धनबाद में देखने को मिली, जहां कोयला कारोबारी एलबी सिंह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि एलबी सिंह बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग का बड़ा काम संभालते हैं. जैसे ही ईडी की टीम उनके आवास पहुंची, उन्होंने टीम को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि एलबी सिंह ने ईडी अधिकारियों पर अपने पालतू कुत्ते छोड़ दिए, ताकि जांच टीम अंदर न जा सके. हालांकि, ईडी अधिकारी बिना दबाव के घर के अंदर दाखिल हुए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

18 ठिकानों पर दबिश

धनबाद में अकेले एलबी सिंह से जुड़े करीब 18 ठिकानों पर दबिश दी गई है. इनके अलावा दो अन्य कोयला कारोबारियों के घरों और दफ्तरों पर भी छापेमारी जारी है. ईडी को सर्च के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक लेनदेन से जुड़े कागजात और डिजिटल डेटा मिले हैं, जिनसे बड़े आर्थिक घोटाले के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

इसलिए हुई कार्रवाई

सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई कोयला खनन में अवैध वसूली, अवैध ढुलाई और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए की जा रही है. जांच एजेंसी के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं, जो यह संकेत देते हैं कि लंबे समय से बड़े पैमाने पर काला धन सिस्टम में घुमाया जा रहा था. ईडी अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही है और आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

फिलहाल, बंगाल और झारखंड में चल रही इस कार्रवाई से कोयला कारोबार से जुड़े कई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. एजेंसी इस पूरी जांच को बेहद गोपनीय तरीके से आगे बढ़ा रही है और आने वाले दिनों में और भी छापेमारी संभव है.

यह भी पढ़ें: ED Action: बंगाल-झारखंड में 40 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, अवैध कोयला खनन से जुड़े मामले में कार्रवाई

ed Coal Mafia
Advertisment