/newsnation/media/media_files/2025/09/04/shankar-2025-09-04-18-28-59.jpg)
भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष Photograph: (social media)
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को भाजपा और टीएमसी विधायक आपस में भिड़ गए. यह झड़प अल्पसंख्यकों से जुड़े एक बिल पर चर्चा के दौरान देखने को मिली. हंगामे के कारण विधानसभा स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े. इस बीच भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष को विधानसभा से निलंबित कर दिया. उनके साथ भाजपा के 4 और विधायकों को भी सस्पेंड किया गया. हंगामे के दौरान शंकर घोष की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी. इन विधायकों में बंकिम घोष, अशोक डिंडा, अग्निमित्र पाल, शंकर घोष, मिहिर गोस्वामी को सस्पेंड कर दिया गया.
ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला
हंगामे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विधानसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा,'बंगाली भाषा और बंगाल की संस्कृति पर हमला हो रहा है. बंगाल के लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपना खून बहाया था.
'इनका एक भी विधायक नहीं बचेगा'
ममता ने इसे बंगालियों के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा, 'ये लोग बंगालियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. मैं कहती हूं, एक दिन आएगा जब बंगाल की जनता भाजपा को वोट नहीं देगी और विधानसभा में इनका एक भी विधायक नहीं बचेगा.'
बीजेपी ने भी किया पलटवार
इस पर बीजेपी विधायकों ने भी पलटवार किया है. BJP ने TMC पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगाया. ममता बनर्जी बंगाल की जनता को गुमराह करने में लगी है. हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान शंकर घोष की तबीयत बिगड़ गई. यहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, हालांकि मुझे निलंबित किया गया, लेकिन उन्होंने सोचा था कि हमारे विधायक कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन हमारे विधायकों ने विरोध जताया था।