/newsnation/media/media_files/OfpaH4HCtpZr2IpWek2D.jpg)
UP Police
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज हादसा हो गया, यहां के प्राइवेट स्कूल के एक स्कूल की बिल्डिंग का छज्जा गिर गया. हादसे में 40 छात्र घायल हो गए. चार बच्चों की हालत अधिक गंभीर है. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज जारी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने घटना की जांच की.
यह भी पढ़ें- Nepal Bus Accident: 40 भारतीय यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 14 लोगों के शव बरामद
यह है पूरा मामला
पुलिस की मानें तो घटना जहांगीराबाद कस्बे के अवध अकेडमी की है. सुबह के वक्त बच्चे स्कूल पहुंचे थे. रोज की तरह स्कूल में प्रार्थना हो रही थी. प्रार्थना के वक्त कुछ बच्चे छज्जे पर चढ़े थे, उस दौरान छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. छज्जा गिरने से स्कूल के दर्जनों बच्चे घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही गांववाले वहां इकट्ठा हो गए. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. पुलिस को घटना के बारे में बताया, जिसके थोड़ी ही देर बाद पुलिस बल भी वहां पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: रहम की भीख मांग रही 27 साल की युवती का नोंचा जिस्म, आठ दरिंदों ने किया गैंगरेप
हादसे की जांच कर रही पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. यहां उनका इलाज जारी है. अस्पताल स्टाफ के अलावा सीएमओ और सीएमएस भी बच्चों की देखरेख कर रहें है. स्कूल में हादसा कैसे हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- रांची का डॉक्टर निकला आतंकवादी: देश में खिलाफत लागू करने उद्देश्य, युवाओं को बनाता था कट्टरपंथी, ATS ने पकड़ा
एसपी ने दी मामले की जानकारी
मामले में बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि स्कूल में रोजाना की तरह प्रार्थना हो रही थी. चूंकि छज्जा कमजोर था इसलिए वजन पड़ते ही वह गिर गया. घटना में 40 बच्चों को चोट पहुंची है. ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें- Rail Force One: आलीशान ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे PM Modi, हाईटेक ट्रेन हथियारों से लैस, मेलोनी भी कर चुकी हैं सफर