/newsnation/media/media_files/6YpaLc0tF8aVK2C8H0Iy.jpg)
Nepal Bus Accident
नेपाल में एक भारतीय बस हादसे का शिकार हो गई. बस तनहुन जिले में मार्सियांगडी नदी में गिर गई. बस में 40 भारतीय सवार थे. नेपाल पुलिस ने बताया कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. तनहुन जिला पुलिस के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया बस का नंबर UPFT7623 है.
#WATCH नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, "UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है।"
अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से… pic.twitter.com/9eeJUPVk2z
14 लोगों की मौत
हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. 16 यात्रियों को राहत और बचाव दल ने बचा लिया है. हालांकि, वे घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है. घटना पर स्थानीय लोगों ने शोक जताया है. यात्री भी हादसे से परेशान हैं.
हादसे का कारण तलाश रहा प्रशासन
जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस प्रशासन बस के नदी में गिरने की वजह तलाश रही है. उनका कहना है कि पीड़ितों को हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-24t174631486z-whatsapp-image-2024-07-24-at-111628-pm.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us