/newsnation/media/media_files/2025/06/18/Axiom-4 Mission-eaecb736.jpg)
Shubhanshu Shukla Photograph: (Social)
Axiom-4 Mission: भारतीय अंतरिक्ष मिशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भारत के पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को लेकर रवाना होने वाला Axiom-4 मिशन एक बार फिर टाल दिया गया है. यह मिशन पहले 19 जून को लॉन्च होने वाला था, लेकिन अब यह रविवार, 22 जून 2025 से पहले लॉन्च नहीं किया जाएगा.
बेहतर समीक्षा के लिए बदलाव
इस फैसले की पुष्टि NASA, Axiom Space, SpaceX और भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने मिलकर की है. बताया गया है कि यह बदलाव इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल में हाल ही में हुए मरम्मत कार्य के बाद सिस्टम की स्थिति की बेहतर समीक्षा के लिए किया गया है.
इससे पहले केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि एक्सिओम-4 मिशन को 19 जून के लिए री-शेड्यूल किया गया है. उन्होंने बताया था कि पहले सामने आए सभी तकनीकी मुद्दों को सुलझा लिया गया है और अब मिशन लॉन्च के लिए तैयार है. हालांकि, अब फिर से लॉन्च टालने की घोषणा कर दी गई है.
इसलिए खास है यह मिशन
Axiom-4 मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है क्योंकि इसके जरिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे और ISS तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बनेंगे. शुभांशु शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. वे 2006 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे और उनके पास 2000 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग अनुभव है. वे सुखोई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक और एएन-32 जैसे लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमानों को उड़ा चुके हैं.
ISS में वे विशेष रूप से खाद्य और पोषण से जुड़ी वैज्ञानिक रिसर्च करेंगे, जो आगे चलकर अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य और भविष्य की दीर्घकालिक अंतरिक्ष यात्राओं के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.
पहले भी टल चुका है मिशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मिशन को इससे पहले तकनीकी कारणों से तीन बार टाला जा चुका है. 11 जून को प्रोपल्शन यूनिट में लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने के कारण मिशन को स्थगित किया गया था. अब भारत समेत पूरी दुनिया की नजरें Axiom-4 मिशन की नई लॉन्चिंग तारीख पर टिकी हैं.
यह भी पढ़ें: ISRO का 101वां मिशन टेक्निकल ईश्यू से फेल, VIDEO में देखें अपनी टीम से क्या बोले इसरो प्रमुख वी नारायणन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us