'हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की', देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया

देश भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर मथुरा के कृष्ण मंदिर को ऑपरेशन सिंदूर वाली थीम से सजाया गया.

देश भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर मथुरा के कृष्ण मंदिर को ऑपरेशन सिंदूर वाली थीम से सजाया गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
jai shri krishna

jai shri krishna Photograph: (social media)

देश भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मथुरा और वृंदावन समेत कई मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. भक्त श्रीकृष्ण के दर्शनों के लिए अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रात के 12:00 बजते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल-नगाडे़ बजने लगे. भगवान के दर्शनों के लिए भक्त झूमने लगे. मंदिर के कोने-कोने में कृष्ण कन्हैया की जय-जयकार होने लगे. भगवान को सोलह श्रृंगार में सजाया गया. 

Advertisment

मथुरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. श्रीकृष्ण जन्मस्थान और सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. 

ऑपरेशन सिंदूर की थीम 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से कृष्ण जन्माष्टमी की मनमोहक तस्वीरें सामने आईं. यहां पर मंदिर के सामने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी. मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर ऑपरेशन सिन्दूर की थीम पर मंदिर को सजाया गया. कटरा केशवदेव में मौजूद श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया. यहां पर भागवत भवन में भगवान की दिव्य प्राकट्य लीला सम्पन्न हुई. पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को तय करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए. 

आयोध्या में जन्माष्टमी 

कृष्ण जन्माष्टमी मानने के लिए 3 दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का जन्मभूमि मथुरा में आना लगा रहा. यह सिलसिला शनिवार को जारी रहा. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर गर्भगृह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया. इस दौरान रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया. मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है. इस दौरान रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया. राम मंदिर में आधी रात को कान्हा के जन्म के बधाई गीत गाए गए. 

ये भी पढ़ें: Mumbai Dahi Handi: मुंबई में दही हांडी उत्सव में एक व्यक्ति की मौत, अब तक 30 लोग घायल

janmashtami krishna janmashtami 2025 Janmashtami 2025
Advertisment