पाकिस्तान के अंदर 165KM घुसकर भारत ने मचाई तबाही, आधी रात में हुई थी ऐसी अफरा-तफरी

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के अंदर 165 किलोमीटर घुसकर अटैक किया है. ये हमला लक्ष्य के साथ किया गया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित ये ठिकाना था.

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के अंदर 165 किलोमीटर घुसकर अटैक किया है. ये हमला लक्ष्य के साथ किया गया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित ये ठिकाना था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Malir Cantonment

ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (X)

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना (IAF) के ऑपरेशंस महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने स्पेशल ब्रीफिंग में बताया कि वायुसेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत कराची के मिलिर कैंट समेत पाकिस्तान के कई अहम सैन्य और आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए. यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई है.

Advertisment

कहां-कहां पर किया गया सटीक अटैक

IAF ने बताया कि कराची के अलावा चकलाला, रफीक, रहीम यार खान, सरगोधा, भुलारी और जैकबाबाद स्थित एयरबेस को भी निशाना बनाया गया. इन हमलों का उद्देश्य आतंकी ढांचों को तबाह करना और पाकिस्तान की आक्रामक मंशाओं को रोकना था. वायुसेना ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी.

इन कैंपों पर अधिक नुकसान

IAF ने सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी कैंपों और सैन्य एयरफील्ड्स पर किए गए हमलों के प्रभाव साफ दिखते हैं. खासकर बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा है.

फैक्ट्स पर करे यकीन

वायुसेना ने कहा कि यह बहुआयामी अभियान राष्ट्रीय हितों के अनुरूप, रणनीतिक संयम के साथ और अंतरराष्ट्रीय समर्थन को बनाए रखते हुए संचालित किया गया. उन्होंने अपील की है कि लोग अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत जानकारी पर ही भरोसा करें. भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को संघर्षविराम पर सहमति जताई थी, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- याचना नहीं, अब रण होगा,' सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूज नेशन के सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने ये दिया जवाब

 

Bahawalpur Operation Sindoor operation sindoor in hindi Markaz Subhan Allah Bahawalpur Air Marshal AK Bharti
      
Advertisment