/newsnation/media/media_files/2025/05/25/KD3ndvdt0ICTgGu0kNTn.jpg)
चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान Photograph: (File Photo)
Assembly by-election: चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. चुनाव आयोग ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी. भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल और केरल की कुल 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख की घोषणा की. इन सभी पांच सीटों पर एक ही दिन यानी 19 जून को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 जून 2025 को की जाएगी और उसी दिन शाम तक सभी सीटों के नजीते भी जारी कर दिए जाएंगे.
किस राज्य की कौनसी सीट पर होगा उपचुनाव
बता दें कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें गुजरात की दो, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है. इन चारों राज्यों में जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें गुजरात की कडी (एससी) और विसावदर सीट शामिल हैं. कडी विधानसभा सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन से खाली हो गई थी, जबकि विसावदर सीट से विधायक भयानी भूपिंदरभाई गादूभाई के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हो गई थी.
The Election Commission of India announces the schedule for Bye-election to 5 Assembly Constituencies of Gujarat, Kerala, Punjab and West Bengal.
— ANI (@ANI) May 25, 2025
Date of Poll- 19th June
Date of Counting of Votes- 23rd June pic.twitter.com/A06DBntAkN
वहीं केरल की जिस सीट पर उपचुनाव होगा वह नीलांबुर है. ये सीट पीवी अनवर के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी. जबकि पंजाब की पश्चिम लुधियाना विधानसभा सीट के लिए चुनाव होना है. ये सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बसई गोगी के निधन के चलते खाली हो गई थी. वहीं पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधासनभा सीट के लिए भी अगले महीने मतदान होना है. ये सीट नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद से खाली है.
ये है उपचुनाव का पूरा शेड्यूल
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी किया है. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 26 मई 2025 को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जबकि उम्मीदवार 2 जून 2025 तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 5 जून 2025 को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 19 जून 2025 को सभी पांच सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं 23 जून 2025 को वोटों की गिनती होगी. उसके बाद 25 जून को चुनाव की सभी प्रक्रियां पूरी कर ली जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Corona Virus: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, दिशानिर्देश जारी
ये भी पढ़ें: Corona Virus: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, दिशानिर्देश जारी