/newsnation/media/media_files/2025/01/07/GXeA5L8w6AxHYcgau4Jd.png)
Assam Coal Mine: असम में बड़ा हादसा हो गया है. सोमवार को असम के एक कोयला खदान में पानी भर गया. हादसे की जानकारी मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि खदान में 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसा असम के दीमा हसाओ जिले की है.
Assam Coal Mine: क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के उमरंगसो स्थित असम कोयला खदान में सुबह सात बजे के आसापस ये हादसा हुआ है. हादसे के दौरान खदान में 10-15 मजदूर मौजूद हैं. हालांकि, अब तक अधिकारियों द्वारा खदान में फंसे मजदूरों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है.
#WATCH | Indian Army, Assam Rifles, NDRF, SDRF teams and other agencies are engaged in the rescue operations to rescue 9 people who were trapped in a coal mine at 3 Kilo, Umrangso area in Assam's Dima Hasao district since yesterday. pic.twitter.com/9eKduI2Vc7
— ANI (@ANI) January 7, 2025
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO
Assam Coal Mine: असम के मुख्यमंत्री ने किया ये ट्वीट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बचाव अभियान में सेना की सहायता के लिए हमने अनुरोध किया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच रहे हैं. सरमा ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने इससे पहले एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उमरंगशु से दुखद खबर आई है. कोयला खदान में मजदूर फंसे हुए हैं. सटीक संख्या और मजदूरों की सटीक स्थिति अब तक साफ नहीं हुई है. डीसी, एसपी और मेरे सहयोगी घटनास्थल पर जा रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें.
Distressing news from Umrangshu, where laborers are trapped in a coal mine. The exact number and status are yet unknown. The DC, SP, and my colleague, Shri Kaushik Rai, are rushing to the site. Praying to God for everyone’s safety.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 6, 2025
Assam Coal Mine: खदान में फंसे मजदूरों के आए सामने
List of Laborers Trapped in Mine (Umrangsu)
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 6, 2025
1.Ganga Bahadur Shreth (38 years)
S/o: Late Man Harbhajan Shreth
R/o: Rampur (Dummana-2Bhijpur), PS Thoksila, Dist: Udayapur, Nepal
2.Hussain Ali (30 years)
S/o: Alom Uddin
R/o: Bagaribari, PS Shyampur, Dist: Darrang, Assam
3.Jakir… https://t.co/cCx6CYSa93