Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान में भरा पानी, 10-15 लोगों के फंसे होने की आशंका

Assam Coal Mine: असम की एक कोयला खदान में पानी भर गया है. चिंतित करने वाली बात है कि खदान में करीब 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Assam Coal Mines Water Filled many labours trap CM Himant Biswa Sarma Updates in hindi

Assam Coal Mine: असम में बड़ा हादसा हो गया है. सोमवार को असम के एक कोयला खदान में पानी भर गया. हादसे की जानकारी मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि खदान में 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसा असम के दीमा हसाओ जिले की है. 

Advertisment

Assam Coal Mine: क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जिले के उमरंगसो स्थित असम कोयला खदान में सुबह सात बजे के आसापस ये हादसा हुआ है. हादसे के दौरान खदान में 10-15 मजदूर मौजूद हैं. हालांकि, अब तक अधिकारियों द्वारा खदान में फंसे मजदूरों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

Assam Coal Mine: असम के मुख्यमंत्री ने किया ये ट्वीट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बचाव अभियान में सेना की सहायता के लिए हमने अनुरोध किया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच रहे हैं. सरमा ने एक और पोस्ट किया. उन्होंने इससे पहले एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उमरंगशु से दुखद खबर आई है. कोयला खदान में मजदूर फंसे हुए हैं. सटीक संख्या और मजदूरों की सटीक स्थिति अब तक साफ नहीं हुई है. डीसी, एसपी और मेरे सहयोगी घटनास्थल पर जा रहे हैं. ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SBI FD Scheme: तीन साल के निवेश पर एसबीआई देगा 6.90 लाख रुपये से अधिक, आज ही उठाएं खास स्कीम का फायदा

Assam Coal Mine: खदान में फंसे मजदूरों के आए सामने

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या तो सेकेंडरी प्लान था, पहला…, पुलिस ने चार्जशीट में किए हैरान करने वाले खुलासे

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

assam Coal Mine
      
Advertisment