'पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी की हो गिरफ्तारी', मेसी के इवेंट में हुए बवाल पर भड़के असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा

अर्जेंटीना के फुलबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई अफरातफरी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

अर्जेंटीना के फुलबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई अफरातफरी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की भी मांग की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Himanta Sarma on Mamata banerjee

असम के सीएम ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना Photograph: (Social Media)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद सीएम ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा और सीएम ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के वीआईपी कल्चर के चलते एक अच्छा कार्यक्रम में खराब हुआ है.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेस मेसी भारत दौरे पर पहुंचे हैं. शनिवार को उनके दौरे का पहला दिन था. इस दिन कोलकाता के मैदान में एक कार्यक्रम रखा गया था. अपने चहेते फुटबॉल खिलाड़ी को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ जमा हुई थी, लेकिन वहां जुटे लोगों को तब निराशा का सामना करना पड़ा जब वे फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेस मेसी की एक झलक तक नहीं देख पाए. मेसी के इवेंट से जाने के बाद स्टेडियम में जमकर बवाल हुआ. लोगों ने जमकर हंगामा काटा. इसी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ममता सरकार पर हमलावर हैं.

क्या बोले असम के सीएम हिमंता सरमा?

इसी को लेकर असम के सीएम हिमंता सरमा ने कहा कि जवाबदेही ऊपर से तय की जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, "इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार किया जाना चाहिए." यही नहीं सीएम सरमा से कार्यक्रम के आयोजक कि गिरफ्तारी को लेकर कहा कि वह न आयोजकों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहा हूं और ना ही समर्थन. उन्होंने कहा कि इस घटना की पहली जिम्मेदारी राज्य के गृहमंत्री और पुलिस आयुक्त की होती है.

ये भी पढ़ें: Messi Event Chaos: मेसी इवेंट में भगदड़ के बाद आयोजक गिरफ्तार, सीएम ममता ने मांगी माफी; जानें और क्या-क्या हुआ

इसके साथ ही सीएम सरमा ने दूसरे राज्यों में हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों की तुलना कोलकाता की इवेंट से की. उन्होंने कहा कि भंगाव में भीड़ प्रबंधन की नाकामी साफ तौर पर देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि, "गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद गुवाहाटी की सड़कों पर तीन दिनों तक करीब 10 लाख लोग मौजूद थे, लेकिन वहां कोई हादसा नहीं हुआ. वहीं पोस्ट मालोन का कार्यक्रम भी शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जिसमें करीब 50 हजार लोग शामिल हुए थे. लेकिन वहां कोई घटना नहीं हुई. मुंबई में क्रिकेट विश्व कप फाइनल हुआ और सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से हो गया, लेकिन पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां कुछ भी अनुमानित नहीं होता, क्योंकि वहां वीआईपी कल्चर चरम पर है."

ये भी पढ़ें: Messi Event Chaos: मैसी इवेंट नहीं पहले भी कई बार कोलकाता के स्टेडियम में हो चुका है बवाल, ये रही लिस्ट

lionel messi Assam CM Himanta Biswa
Advertisment