/newsnation/media/media_files/2025/12/13/messy-event-chaos-2025-12-13-18-59-04.jpg)
messy event chaos Photograph: (ANI X account)
Messi Event Chaos: कोलकाता में Argentine फुटबॉल स्टार Lionel Messi के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम के दौरान मचे हंगामे के बाद पुलिस ने आयोजक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार को Salt Lake स्थित Yubha Bharati Krirangan स्टेडियम में हुई, जहां हजारों की संख्या में फैंस Messi की एक झलक पाने पहुंचे थे, लेकिन अव्यवस्था और निराशा के चलते हालात बेकाबू हो गए.
मेसी की सीमित मौजूदगी से फैंस नाराज
पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम की योजना यह थी कि Messi स्टेडियम में आएंगे, फैंस का अभिवादन करेंगे, कुछ लोगों से मिलेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे. हालांकि Messi कुछ ही मिनटों के लिए मौजूद रहे और अधिकतर दर्शकों को उनकी झलक तक नहीं मिल सकी. इससे स्टेडियम में मौजूद फैंस में गुस्सा और बेचैनी फैल गई.
West Bengal के Director General of Police राजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि फैंस इस बात से नाराज थे कि Messi मैदान में नहीं खेले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है, जो सभी पहलुओं की समीक्षा करेगी.
हिंसा और तोड़फोड़
निराश फैंस ने गुस्से में बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. स्टेडियम में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि, पुलिस और सुरक्षा बलों ने हालात पर काबू पा लिया. DGP ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और आयोजकों ने लिखित रूप में टिकट रिफंड का आश्वासन दिया है.
आयोजक की गिरफ्तारी
Additional DGP (Law and Order) जावेद शमीम ने पुष्टि की कि इस मामले में FIR दर्ज की गई है और मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सतद्रु दत्ता बताया जा रहा है, हालांकि इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.
महंगे टिकट और फैंस की नाराजगी
फैंस का कहना है कि टिकट की कीमत ₹4,000 से लेकर ₹25,000 तक थी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम को 'VIP शोकेस' बना दिया गया. वीडियो क्लिप्स में फैंस यह कहते नजर आए कि नेता और फिल्मी हस्तियां Messi के आसपास थीं, जबकि आम दर्शक दूर रह गए.
एक फैन ने कहा कि ₹12,000 देने के बाद भी वह Messi का चेहरा तक नहीं देख सका. कई समर्थकों ने यह भी कहा कि उन्हें जिस अनुभव का वादा किया गया था, वह नहीं मिला -'ना किक, ना पेनल्टी'.
सीएम ममता ने मांगी माफी
Chief Minister ममता बनर्जी ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस अव्यवस्था से बेहद आहत और स्तब्ध हैं. उन्होंने Messi, खेल प्रेमियों और फैंस से माफी भी मांगी. ममता बनर्जी खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, लेकिन हालात बिगड़ने के कारण वह स्टेडियम नहीं पहुंच सकीं. यह कार्यक्रम Messi के तीन दिन और चार शहरों वाले ‘GOAT India Tour 2025’ का पहला इवेंट था, जो अव्यवस्था और नाराजगी की भेंट चढ़ गया.
यह भी पढ़ें: Lionel Messi in India: Kolkata के Salt Lake Stadium में Fans ने किया Violence
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us