असम सीएम का दावा जुबिन गर्ग की हुई थी हत्या, 8 दिसंबर को उठाने जा रहे ये कदम

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है.  असम सीएम ने इस घटना को “हादसा नहीं” मानते हुए इसे संभावित हत्या का मामला घोषित किया है.

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है.  असम सीएम ने इस घटना को “हादसा नहीं” मानते हुए इसे संभावित हत्या का मामला घोषित किया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Zubin garg killed

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा दावा किया है.  असम सीएम ने इस घटना को “हादसा नहीं” मानते हुए इसे संभावित हत्या का मामला घोषित किया है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि है इसको लेकर वह जल्द ही बड़ा कदम उठाने वाले हैं. बता दें कि असम के प्रमुख सांस्कृतिक प्रतीक और गायक जुबिन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया था. उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के प्रतिष्ठित समारोह North East India Festival (NEIF) के लिए सिंगापुर में भाग लिया था इसके बाद उनकी पत्नी के बयान ने भी सुर्खियां बटोरी थी.  

Advertisment

क्या बोले असम सीएम

सीएम सरमा ने मीडिया से कहा: 'मैं इसे हादसा नहीं कह रहा हूं. हमने इसे 8 दिसंबर तक आरोप-पत्र दाखिल करने का लक्ष्य रखा है.' शुभप्रसंग में उन्होंने कहा कि असम सरकार की ओर से 60 से अधिक FIR दर्ज की गई हैं. 
 इसके बाद राज्य की CID तहत एक SIT टीम गठित की गई है जो मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

आरोप, गिरफ्तारी और वित्तीय लेन-देने की बात

जांच में सामने आया कि मृत गायक के खाते से लगभग 1.1 करोड़ रुपए का लेन-देने का मामला देखा गया. 
 इसके चलते उनके पीएसओ तथा अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

- आयोजनकर्ता श्यामकानू महंता

- गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा

- बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी

- गायक के चचेरे भाई एवं पुलिस अधिकारी सांदीपन गर्ग 
 
बता दें कि आरोपियों पर  हत्या, आपराधिक साजिश, लापरवाही से मौत जैसे विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं. 

सिंगापुर की क्या भूमिका है?

सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने प्रारंभिक बयान में कहा कि अभी तक किसी कथित अपराध का संकेत नहीं मिला है.  लेकिन साथ ही यह भी कहा गया कि जांच पूरी करने में कई माह लग सकते हैं. इस बीच असम पुलिस टीम सिंगापुर गई है घटना-स्थल पर और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत के लिए. 

अवसर, संदिग्ध घटनाक्रम और जनता की प्रतिक्रिया

गायक सिंगापुर में एक यॉट-आउट पर था, वहां पानी में तैरते-तैरते अचानक समस्या हुई. सुचना के अनुसार जीवन जैकेट पहना हुआ नहीं था, और उन्होंने संभवतः मिर्गी का दौरा या सांस सम्बन्धी अन्य समस्या झेली.  इस तरह के हालात ने जनता में व्यापक आक्रोश और सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह दुर्घटना या हत्या थी. असम में हजारों लोग शोक कर रहे हैं और राज्य सरकार ने शोक-काल घोषित किया था. 

आगे क्या होगा?

इस पूरे मामले में मुख्य बिंदु यही हैं:

- असम सरकार ने एनएएलएटी (Mutual Legal Assistance Treaty) के तहत सिंगापुर से सहयोग मांगा है.

- गिरफ्तारी व जांच जारी है और यह स्पष्ट होना बाकी है कि मृत्युदायिनी घटना में क्या भूमिका निभाई गई थी.

- निष्पक्ष एवं तेज जांच की मांग उठ रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि “सांस्कृतिक प्रतीक” की मौत में अन्याय न हो.

यह मामला सिर्फ एक कलाकार-मृत्यु से कहीं आगे है- यह सामाजिक भरोसा, प्रशासनिक जवाबदेही और न्याय के सवाल से जुड़ा हुआ है. ऐसे में जब तक निष्कर्ष नहीं मिलता, सावधानी, तथ्य-आधारित जानकारी और आश्वासन ही समाज की शांति बनाए रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: लालू प्रसाद यादव ने भी शुरू किया ताबड़तोड़ प्रचार, जानें बेटे तेजस्वी को लेकर क्या कहा?

Zubin Garg Assam CM Himanta Biswa Sarma
Advertisment