असम विधानसभा चुनाव 2026: नया अध्याय या पुरानी लड़ाई का अगला दौर?

Assam Election 2026: असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. यहां की राजनीति हमेशा से जटिल रही है, जहां स्थानीय मुद्दे जैसे अवैध प्रवास, विकास परियोजनाएं, आदिवासी अधिकार और आर्थिक असमानता छाए रहे हैं.

Assam Election 2026: असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. यहां की राजनीति हमेशा से जटिल रही है, जहां स्थानीय मुद्दे जैसे अवैध प्रवास, विकास परियोजनाएं, आदिवासी अधिकार और आर्थिक असमानता छाए रहे हैं.

author-image
Amit Kasana
New Update
असम विधानसभा चुनाव 2026, Assam Assembly Election 2026, असम चुनाव 2026, Assam Chunav 2026 Latest News, Himanta Biswa Sarma, BJP, congress, aiudf

असम में मतदान करते लोगों की फाइल फोटो

Assam Assembly Election 2026: असम में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये चुनाव असम की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेंगे. राजनीतिक  जानकारों की मानें तो वर्तमान में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के बाद अब आगामी चुनाव स्थानीय पहचान और राष्ट्रीय एजेंडे के बीच टकराव के मुद्दे पर हो सकते हैं. बहरहाल, असम का भविष्य क्या होगा? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisment

फिलहाल चुनाव से पहले NDA विकास की गति बनाए रखने का दावा करते हुए आगामी चुनाव में उतर रही है तो वहीं, विपक्ष समावेशिता के मुद्दे पर चुनाव में जाते दिखाई पड़ रही है. समावेशिता से विपक्ष का अर्थ है कि वह राज्य में ऐसा वातावरण बनाना चाहती हैं जहां हर व्यक्ति, चाहे उसकी पृष्ठभूमि, योग्यता, लिंग, धर्म या कोई भी भिन्नता हो उसे सम्मान मिले और विकास के समान अवसर दिए जाएं.
असम में विधानसभा चुनाव 2026 कब होंगे?

जनवरी 2026 में मतदाता सूची की ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश की जाएगी

राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी के बीच राज्य में चुनाव आयोग की गतिविधियां बढ़ गई हैं. फिलहाल आयोग ने मतदाता सूची में विशेष संशोधन का निर्देश दिया है. जनवरी 2026 में मतदाता सूची की ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश की जाएगी. अनुमान है कि असम में मार्च-अप्रैल 2026 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. बता दें वर्तमान विधानसभा का टर्म मई 2026 में खत्म हो रहा है. बताया जा रहा है कि असम में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के साथ ही चुनाव करवाए जा सकते हैं.

असम विधानसभा चुनाव 2026 में चुनावी मुद्दे क्या हैं?

चुनाव से पहले जहां सभी पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर अपने पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाने में जुट गई हैं. वहीं, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दोबारा सत्ता में आने के लिए तैयारी तेज कर दी है. सरकार के हाल ही के कुछ फैसले इसकी तरफ इशारा करते हैं. हाल ही में सरकार ने राज्य में अवैध प्रवास पर सख्ती की. वहीं, राज्य में NRC और CAA का मुद्दा भी चर्चा में रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही राज्य में चुनाव की आधिकारिक घोषणा होगी. बता दें असम की राजनीति हमेशा अप्रत्याशित रही है और इस बार भी चुनाव में कुछ नया होने की उम्मीद है.

असम विधानसभा में कुल कितनी सीटें हैं?

जानकारी के अनुसार असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. यहां की राजनीति हमेशा से जटिल रही है, जहां स्थानीय मुद्दे जैसे अवैध प्रवास, विकास परियोजनाएं, आदिवासी अधिकार और आर्थिक असमानता छाए रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 2026 के विधानसभा चुनाव राज्य की दिशा तय करने वाले साबित हो सकते हैं.

2016 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने असम में कितनी सीटें जीती थीं?

असम में 2016 से बीजेपी गठबंधन सत्ता में है, जिसने असम को विकास की दिशा में ले जाने का दावा किया है, लेकिन विपक्ष इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और आदिवासी अधिकारों की उपेक्षा का आरोप लगाता है. यहां बीजेपी के पास 60 सीटें एजीपी 9 सीटें, यूपीपीएल 6 सीटें, कांग्रेस 29 सीटें, एआईयूडीएफ 16 सीटें, बीपीएफ 4 सीटें और बाकी सीटें 
अन्य और निर्दलीय के पास हैं.


FAQ 

Q. असम विधानसभा चुनाव 2026 कब होंगे और उनकी तैयारी कैसी चल रही है?
A. असम विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में होने की संभावना है, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल मई 2026 में समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संशोधन का आदेश दिया है.

Q. असम विधानसभा में वर्तमान में किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं? 
A. असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं. 2021 चुनावों के आधार पर, बीजेपी के पास 60 सीटें, एजीपी के पास 9, यूपीपीएल के पास 6, कांग्रेस के पास 29, एआईयूडीएफ के पास 16, बीपीएफ के पास 4, और बाकी अन्य या निर्दलीय के पास हैं.

assam elections 2026
assam elections 2026 Photograph: (AI Generated)

Q. असम की राजनीति में मुख्य मुद्दे क्या हैं? 
A. असम की राजनीति में प्रमुख मुद्दे अवैध प्रवास (एनआरसी और सीएए से जुड़े), विकास और बुनियादी ढांचा (चाय बागान, तेल उद्योग, बाढ़ नियंत्रण), जातीय विविधता (असमिया, बोडो, बंगाली और आदिवासी समुदायों के बीच संतुलन), तथा युवा रोजगार और शिक्षा हैं.

Q. 2026 चुनावों से पहले असम में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम क्या हैं? 
A. जनवरी 2026 में कई बदलाव हुए हैं, जैसे डेलिमिटेशन से एनडीए को फायदा की उम्मीद, कांग्रेस का 7 पार्टियों के साथ गठबंधन और प्रियंका गांधी की स्क्रीनिंग कमिटी में भूमिका, बीजेपी की 102 सीटों पर लड़ने की योजना, बीपीएफ का एनडीए से जुड़ना, मुख्यमंत्री सरमा की अवैध प्रवास पर "डायरेक्ट एक्शन" नीति (18 बांग्लादेशी डिपोर्ट) आदि.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: सुबह-सुबह असम और त्रिपुरा में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग

Himanta Biswa Sarma
Advertisment