/newsnation/media/media_files/2025/10/03/upendra-2025-10-03-16-33-44.jpg)
upendra dwivedi (social media)
Indian Army Chief issues stern warning to Pakistan: भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को श्री गंगानगर के घडसाना के गांव 22 एमडी में सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा करते हुए अहम टिप्पणी की है. इस दौरान वे आर्मी और बीएसएफ के अधिकारियों से मिले. इसके साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत की तैयारियों का जायजा लिया. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेताया कि अगर वह आतंकवाद को समर्थन करना बंद नहीं करते हैं तो वे नक्शे से मिटा दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय सेना पहले सा संयम नहीं दिखाने वाली है. अगर पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने पर लगाम नहीं लगाता है तो 'ऑपरेशन सिंदूर' का दूसरा चरण जल्द आरंभ किया जा सकता है.
इस ऑपरेशन के सबूत पुरी दुनिया ने देखे: सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी
भारतीय थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. इस ऑपरेशन में करीब 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवान और कई आतंकी ढेर हो गए. इस ऑपरेशन के सबूत पुरी दुनिया ने देखे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय सेना के जवानों और स्थानीय लोगों को जाता है.
'ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में भारत संयम नहीं रखने वाला'
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी जिंदगी से इस तरह जुड़ गया है कि जब तक हम जीवित रहेंगे तक यह हमारे साथ रहने वाला है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया. यह ऑपरेशन महिलाओं को समर्तित था. उन्होंने कहा कि इस बार भारत देश पूरी तैयारी के साथ खड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर 2.0 में भारत संयम नहीं रखने वाला है, जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में रखा था. इस बार भारत ऐसी कार्रवाई को अंजाम देगा, जिसमे पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा की उसे इतिहास में भूगोल पर रहना है या नहीं. अगर पाकिस्तान को भूगोल पर जगह बनानी है तो उसे आतंकवाद को रोकना होगा. कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: सीधे सीने में एक बाद एक मारी गोली, फिर वीडियो बनाकर किया वायरल