/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ap-venktesh-temple-stamped-2025-11-01-18-28-31.jpg)
AP Venkateswara Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को एक दुखद घटना घटी. मंदिर परिसर में अचानक मची भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आठ महिलाएं और बच्चा शामिल है. यह हादसा उस समय हुआ जब कार्तिक एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे. इस हादसे के बाद से ही इलाके में चीख पुकार मच गई. वहीं इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही आयोजकों को लेकर उनकी नाराजगी भी सामने आई है. सीएम नायडू ने अब एक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले सीएम नायडू
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस भयानक हादसे पर गहर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने आयोजकों को लेकर भी नारजगी जाहिर की. सीएम नायडू ने कहा कि आयोजकों ने आयोजन की जानकारी पुलिस और अधिकारियों को नहीं दी थी. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालू आने वाले थे इसको लेकर कोई प्री इन्फॉर्मेशन नहीं थी.
नायडू ने कहा कि मंदिर का निर्माण एक निजी व्यक्ति की ओर से करवाया गया था और आयोजन पूरी तरह निजी प्रबंधन के अधीन था. उन्होंने कहा कि आयोजकों ने पुलिस या प्रशासन को पहले से सूचित नहीं किया, जो इस त्रासदी का बड़ा कारण बना.
सीएम ने कहा, 'अगर आयोजक प्रशासन को पहले सूचित करते, तो हम पुलिस बल और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था तैनात कर सकते थे. लेकिन समन्वय की कमी और लापरवाही ने नौ निर्दोष लोगों की जान ले ली.' उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त सुरक्षा दिशानिर्देश जारी करेगी.
सीएम नायडू का एक्शन, जांच और कार्रवाई का आदेश
राज्य सरकार ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर की पहली मंजिल पर दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. जैसे ही भक्त ऊपर जाने के लिए लोहे की रेलिंग का सहारा लेकर चढ़ने लगे, रेलिंग अचानक टूट गई। रेलिंग टूटते ही कई लोग नीचे गिर गए और घबराहट में भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों ने बचने के लिए इधर-उधर भागने की कोशिश की, लेकिन जगह सीमित होने के कारण दम घुटने और दबने से कई लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच लोगों का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें - AP Venkateswara Temple Stampede: चिल्लाती महिलाएं, हाथों में प्रसाद लिए भागते लोग, वायरल हो रहा भगदड़ का वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us