AP Venkateswara Temple Stampede: चिल्लाती महिलाएं, हाथों में प्रसाद लिए भागते लोग, वायरल हो रहा भगदड़ का वीडियो

AP Venkateswara Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा इलाके स्थित वेल्लुर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एक दुखद घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया.

AP Venkateswara Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा इलाके स्थित वेल्लुर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एक दुखद घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
AP Temple Stamped

AP Venkateswara Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा इलाके स्थित वेल्लुर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एक दुखद घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया. इस हादसे में अब तक 10 श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है.  यह घटना उस समय हुई जब कार्तिक मास की एकादशी पर मंदिर में पूजा करने भारी भीड़ जुटी हुई थी. खास बात यह है कि इस घटना के कुछ वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह लोग प्रसाद की टोकरी लिए जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisment

वायरल हो रहे भगदड़ के वीडियो

भगदड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें लोगों की चीख पुकार सुनी जा सकती है. वीडियो फुटेज में देखा गया कि महिलाएं पूजा की टोकरियों के साथ सीमित जगह में फंसी हुई थीं. कई भक्त रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और मदद के लिए चीख रहे थे.  

वहीं इस बीच कुछ पुरुष इन फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास भी कर रहे थे. क्रूर स्थिति में रिश्तेदार घायल लोगों को होंठ-हथेली रगड़कर सीपीआर देने की कोशिश कर रहे थे. 

नोट- वीडियो का मंजर डराने वाला है. हमारी अपील है कमजोर दिल वाले इन वीडियोज को न देखें. ये तस्वीरें विचलित कर सकती हैं. 

क्या हुआ था

– घटना उस समय हुई जब मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ थी और प्रवेश व दर्शन व्यवस्था में असमय तनाव बढ़ गया था.  
– चश्मदीद वीडियो व तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि मुख्य रास्ता और रेलिंग के आसपास भीड़ से घिरी महिलाएं  निकलने के लिए परेशान थीं. 
– मृतकों में अधिकांश महिलाएं और कुछ बच्चे भी बताए जा रहे हैं. 
– प्रशासकीय स्रोत बताते हैं कि भगदड़ के कारण अचानक भीड़ में उछाल हुआ, लोगों का संतुलन बिगड़ा और परिणामस्वरूप यह दुःखद घटना सामने आई. 

प्रतिक्रिया एवं आगे के कदम

  • राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना को 'दिल दहला देने वाला' और 'दुखद' बताया है. इसके साथ ही उन्होंने  मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायल लोगों को तुरंत और सही इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है. 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख प्रकट किया है. 
  • इस घटना के बाद राहत-कार्य आरंभ कर दिया गया है और मरने वालों के परिजनों को आर्थिक सहायता की भी घोषणा हुई है.
  •  जांच की घोषणा की गई है ताकि यह पता लग सके कि गर्दी नियंत्रण, प्रवेश-निकासी व्यवस्था, और सुरक्षा-प्रबंधन में किन खामियों की वजह से यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में कैसे मची भगदड़? जिसमें चली कई 10 श्रद्धालुओं की जान

AP Venkateswara Temple Stampede AP Venkateswara Temple Stampede video Andhra Pradesh News in hindi Andhra Pradesh News Kashibugga Venkateswara Temple
Advertisment