/newsnation/media/media_files/2025/11/19/anmol-bishnoi-nia-remand-2025-11-19-19-05-09.jpg)
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई आखिरकार NIA की गिरफ्त में आ चुका है. अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होते ही भारतीय एजेंसियों ने उसे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया. इसके तुरंत बाद उसे दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने अनमोल को 11 दिनों की NIA कस्टडी में भेज दिया है.
एनआईए ने अनमोल की कस्टडी को लेकर कोर्ट में दी ये दलील
अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के बाद अनमोल की कस्टडी को लेकर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर राहुल त्यागी ने कोर्ट में खास दलीलें दीं. उन्होंने कहा कि अनमोल भारत में आतंकियों और अपराधियों के गठजोड़ का अहम हिस्सा है इसके साथ ही उसके पास कई संगठित अपराध गिरोहों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है. ऐसे में उनकी कस्टडी और रिमांड जरूरी है.
#WATCH | On remand of wanted gangster Anmol Bishnoi, Special Public Prosecutor for NIA, Rahul Tyagi says, "11 days remand has been granted. He will be produced again on 29th November. NIA said that he is a very important member of the BKI gangster syndicate. He will also be… pic.twitter.com/kkaAgXc1Wn
— ANI (@ANI) November 19, 2025
2022 से फरार, लेकिन अब NIA का 19वां आरोपी बना
बता दें कि अनमोल बिश्नोई पिछले कई सालों से भारतीय एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था. 2022 में भारत छोड़ने के बाद वह लगातार फरारी काट रहा था. NIA की व्यापक जांच में यह 19वां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है. मार्च 2023 में दायर चार्जशीट में स्पष्ट किया गया था कि अनमोल ने 2020 से 2023 तक लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को देश में कई गंभीर अपराधों को अंजाम देने में मदद की. उसके जरिए गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई, लॉजिस्टिक सपोर्ट और फरार अपराधियों की मदद जैसे कई मामले सामने आए थे.
लॉरेंस-गोल्डी नेटवर्क में केंद्रीय भूमिका
लॉरेंस और गोल्डी बराड़ की गैंग भारत में उगाही, हमले, सुपारी किलिंग और धमकियों से जुड़े कई मामलों में सक्रिय रही है. अनमोल इस पूरे ऑपरेशन का एक महत्त्वपूर्ण लिंक माना जाता है. वह विदेश में बैठकर भारतीय नेटवर्क को संचालित करने में मदद करता था. ऐसे में NIA को इस बात की आशंका है कि अनमोल के जरिए अंतरराष्ट्रीय फंडिंग, हथियार तस्करी और गैंगस्टर-टेरर लिंक की कई परतें खुल सकती हैं.
यह भी पढ़ें - लॉरेंस गैंग का लेफ्ट हैंड और बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला आरोपी आया भारत, जानें कितना खतरनाक है अनमोल बिश्नोई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us