लॉरेंस गैंग का लेफ्ट हैंड और बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला आरोपी आया भारत, जानें कितना खतरनाक है अनमोल बिश्नोई

लॉरेंस गैंग का अहम सदस्य और उसका बायां हाथ अनमोल बिश्नोई भारत भाग गया है. अनमोल पर बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप है और वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था.

लॉरेंस गैंग का अहम सदस्य और उसका बायां हाथ अनमोल बिश्नोई भारत भाग गया है. अनमोल पर बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप है और वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Anmol Bishnoi

अनमोल बिश्नोई Photograph: (NN)

भारत के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और गैंग के विदेशी ऑपरेटर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. अनमोल पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड होने का गंभीर आरोप है. बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोलियों से भून दिया गया था. 

Advertisment

यूएस पुलिस ने की पुष्टि

इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसे मुख्य साजिशकर्ता बताया था. डिपोर्टेशन की जानकारी अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने ईमेल के ज़रिए सिद्दीकी परिवार को भेजकर पुष्टि की, जिसमें साफ लिखा था कि 18 नवंबर को अनमोल बिश्नोई को भारत भेज दिया जाएगा.

कौन है अनमोल बिश्नोई? 

अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इंटरनेशनल हैंडलर माना जाता है. लॉरेंस जेल में होने के बावजूद, अनमोल और गोल्डी बरार गैंग की सुपारी, एक्सटॉर्शन और हिट ऑपरेशंस विदेश से चला रहे थे. अनमोल के खिलाफ कम से कम 18 बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धमकी, जबरन वसूली और हत्या की साजिश शामिल है.

सलमान के घर पर करवाया था फायरिंग

अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल ने ही ली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. जांच में यह भी सामने आया कि वह ‘भानू’ नाम से स्नैपचैट आईडी चलाता था और शूटर्स से वहीं संपर्क में रहता था. अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भी प्रमुख रूप से सामने आया था. बताया जाता है कि वह लॉरेंस का लेफ्ट हैंड था और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए पूरी गैंग को कमांड करता था.

कैसे गया था अमेरिका? 

फाजिल्का (पंजाब) का रहने वाला इस गैंगस्टर पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. फरार होने के बाद उसने नकली पासपोर्ट बनवाया, नेपाल और दुबई से होते हुए केन्या पहुंचा और फिर अमेरिका भाग गया. पिछले साल नवंबर में वहां उसे हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. अब भारत लौटने के बाद, अनमोल को मुंबई पुलिस और एनआईए की हिरासत में रखा जाएगा और पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.

Advertisment