/newsnation/media/media_files/2025/11/13/blast-2025-11-13-21-50-47.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (x/@AmitShah)
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके को लेकर देशभर में गुस्सा है, और अब गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को सबसे कड़ी सजा दी जाएगी ताकि दुनिया को यह संदेश मिले कि भारत में आतंकी वारदात करने की हिम्मत कोई न करे.
अमित शाह ने गुरुवार को गुजरात में मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित करते हुए कहा “दिल्ली में हुए आतंकी हमले के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो पूरी दुनिया के लिए संदेश होगी कि भारत में इस तरह की हरकत दोबारा करने की सोच भी मत रखना.”
सरकार ने आतंकी घटना दिया करार
उन्होंने धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस आतंकी वारदात में शामिल हर व्यक्ति को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए. यह बयान उस वक्त आया जब प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इस हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया.
सरकार ने इस धमाके को “आतंकी घटना” करार दिया है और जांच एजेंसियों को “तेज़ और पेशेवर तरीके से जांच पूरी करने” के निर्देश दिए हैं. सरकारी बयान में कहा गया, “लाल किले के पास हुआ धमाका देशविरोधी ताकतों की कायराना साजिश है, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई.”
लगातार हो रही है छापेमारी
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद के खंडावली गांव से एक लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार बरामद की है, जो मुख्य आरोपी डॉ. उमर उ नबी से जुड़ी बताई जा रही है. माना जा रहा है कि इस गाड़ी का इस्तेमाल धमाके की साजिश में शामिल उसके सहयोगियों ने किया था. अब मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली है और एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह हमला सुनियोजित आतंकी साजिश का हिस्सा था.
एजेंसियों के मुताबिक, डॉ. उमर उ नबी, जिसने विस्फोटक से भरी कार दिल्ली में चलाई थी, 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के आसपास एक और बड़ा धमाका करने की योजना बना रहा था. यह खुलासा उसके सहयोगियों और परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद हुआ. फिलहाल एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं ताकि इस पूरे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast Update: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई, AIU ने रद्द की सदस्यता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us