किस्मत हो तो अमित भाई जैसी, 1 हजार रुपये में बनाया 11 करोड़ रुपये

राजस्थान के अमित सेहरा ने पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी 2025 में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता. अमित ने कहा, “मेरे सारे ग़म मिट गए, अब बच्चों की पढ़ाई और घर बनाने का सपना पूरा होगा.

राजस्थान के अमित सेहरा ने पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी 2025 में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता. अमित ने कहा, “मेरे सारे ग़म मिट गए, अब बच्चों की पढ़ाई और घर बनाने का सपना पूरा होगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
rajesh lottery news

राजेश लॉटरी न्यूज Photograph: (X/ani)

चंडीगढ़ से एक ऐसी खबर आई है जिसने लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. राजस्थान के रहने वाले अमित सेहरा ने पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी 2025 में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीत लिया है. अमित इस जीत से इतने भावुक हो गए कि बोले “मेरी खुशी बयां नहीं की जा सकती. पंजाब सरकार और लॉटरी एजेंसी का धन्यवाद, आज मेरे सारे ग़म मिट गए.”

Advertisment

1 हजार से बनाया 11 करोड़ रुपये

जानकारी के अनुसार, अमित सेहरा कुछ दिनों के लिए सैर-सपाटा करने पंजाब आए थे. इसी दौरान उन्होंने दो टिकट खरीदे एक अपने लिए और एक अपनी पत्नी के लिए. किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि उनकी पत्नी का टिकट तो केवल ₹1,000 का इनाम लेकर आया, लेकिन अमित का टिकट पूरे ₹11 करोड़ रुपये का विजेता बन गया.

बस ऐसी खरीद लिया टिकट

पुरस्कार की घोषणा होते ही परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. अमित ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक साधारण टिकट उनकी ज़िंदगी बदल देगा. उन्होंने कहा, “मैंने ये टिकट बस यूं ही खरीद लिया था, लेकिन भगवान ने मेरी किस्मत पूरी तरह बदल दी. ये धनराशि मेरे परिवार के लिए नया जीवन लेकर आई है.”

इतने पैसो का क्या करेंगे? 

अमित ने आगे कहा कि वे इस पैसे का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए करेंगे. साथ ही वे अपने गांव में एक नया घर बनवाने की योजना भी बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस धन का एक हिस्सा सामाजिक कार्यों में भी लगाना चाहते हैं ताकि दूसरों की मदद की जा सके.

पंजाब सरकार की दीवाली बंपर लॉटरी हर साल करोड़ों लोगों की उम्मीदें लेकर आती है. इस बार के पहले इनाम ₹11 करोड़ और दूसरे इनाम ₹1 करोड़ के थे. अधिकारियों के मुताबिक, इस बार लॉटरी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई थी और पूरे देश से टिकट खरीदे गए थे.

अमित सेहरा की यह जीत इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी किस्मत बस एक छोटे से कदम से पलट जाती है. एक साधारण लॉटरी टिकट ने राजस्थान के एक आम परिवार को रातोंरात करोड़पति बना दिया. सच में, दीवाली इस बार अमित के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी रौशनी लेकर आई है.

ये भी पढ़ें- DSP Rishikant Shukla: कौन हैं DSP ऋषिकांत शुक्ला? जिन्हें 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति के आरोप में किया गया सस्पेंड

Lottery Rajasthan News hindi rajasthan news in hindi Rajasthan News rajasthan
Advertisment