/newsnation/media/media_files/2025/09/09/air-india-flight-nepal-2025-09-09-16-55-32.jpg)
कई उड़ानें रद्द Photograph: (X)
नेपाल में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों और अस्थिर हालात का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है. मंगलवार को एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू जाने और वहां से लौटने वाली अपनी चार उड़ानें रद्द कर दीं. इसी तरह इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने भी दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर अपनी सेवाएं बंद कर दीं.
नेपाल का एयरपोर्ट पर लगा ताला
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. यही वजह है कि यात्री विमानों को संचालन में कठिनाई हो रही है. एयर इंडिया के एक विमान को तो मंगलवार को दिल्ली लौटना पड़ा, क्योंकि लैंडिंग से ठीक पहले काठमांडू एयरपोर्ट के पास धुआं नजर आया. सुरक्षा कारणों से पायलट ने तुरंत वापसी का फैसला किया.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “काठमांडू में मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली-काठमांडू-Delhi मार्ग पर आज संचालित होने वाली उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 रद्द की जा रही हैं. हम स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और यात्रियों को आगे की जानकारी दी जाएगी.”
इस अचानक फैसले से बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए हैं. कई लोग हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं, जबकि कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है. एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए रिफंड और रीबुकिंग की व्यवस्था की जाएगी.
नेपाल में तनावपूर्ण हालात
नेपाल तीव्र विरोध प्रदर्शनों से गुजर रहा है. हाल ही में लगाए गए सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार को लेकर भड़के प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफ़ा देना पड़ा. आंदोलन के चलते न केवल राजधानी काठमांडू बल्कि कई अन्य इलाकों में भी सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है.
हवाई सेवाओं पर संकट
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक काठमांडू में हालात सामान्य नहीं होते, तब तक भारत-नेपाल के बीच हवाई सेवाओं पर असर जारी रहेगा. एयरलाइंस कंपनियां स्थिति पर नजर रख रही हैं और यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- PM ओली के इस्तीफे के बाद चर्चा में हैं बालेंद्र शाह, बन सकते हैं अंतरिम पीएम?