भगदड़ के दो दिन बाद एक्टर विजय ने शोक संदेश जारी किया, कहा-कभी ऐसी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान अभिनेता ने मंगलवार को एक शोक संदेश जारी किया.

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की राजनीतिक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान अभिनेता ने मंगलवार को एक शोक संदेश जारी किया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
vijay

अभिनेता विजय Photograph: (ANI)

तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई. इसके दो दिन बाद अभिनेता विजय ने मंगलवार को एक शोक संदेश जारी किया. उन्होंने कहा, "मैंने अपने जीवन में कभी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया... मेरा मन चिंता से भर गया है और मेरा दिल दर्द से भरा हुआ है." इससे पहले विजय ने पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने इस दुखद हादसे में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की अपील की है. उन्होंने कहा,"हमें सच्चाई सामने लाने की जरूरत है ताकि ऐसा हादसा दोबारा न हो."

Advertisment

भगदड़ के केस में 2 गिरफ्तार

दूसरी ओर करूर में चुनावी रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच जारी है. पुलिस ने मंगलवार को एक और व्यक्ति को पकड़ा है. पावुनराज नाम का यह शख्स टीवीके पार्टी अभियान के लिए झंडे और फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था करता रहा है. सोमवार को पार्टी के पश्चिमी जिला सचिव मथियाझागन की गिरफ्तारी हुई है. इस भगदड़ के केस में अब तक दो लोगों की​ गिरफ्तारी हो चुकी है. अगले एक घंटे के अंदर टीवीके पार्टी के गिरफ्तार दोनों अधिकारियों को आगे की प्रक्रिया के लिए लाया जाएगा. 

यह हादसा 27 सितंबर को करूर में विजय की चुनावी रैली के दौरान हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बिजली गुल होने से अफरातफरी मच गई. इसके कारण लोग एग्जिट गेट की ओर भाग खड़े हुए. 

अब तक भगदड़ 41 लोगों की मौत, 100 घायल

इस भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 110 लोग घायल हुए. इनमें से अब  तक 51 लोग रिकवर हो गए. वहीं घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है. शुरुआत में करूर के पुलिस उपाधीक्षक सेल्वराज ने इस केस को संभाला था. मगर राज्य के शीर्ष पुलिस नेतृत्व ने उनकी स्थान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमानंद को यह काम सौंपा. इस मामले में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख प्रकट किया है. पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया. 

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में SIR के बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी, नाम शामिल न होने पर ये करें

Vijay
Advertisment