महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा का पलटवार, माफी की उठी मांग

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी के विवादित बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज़मी को माफी मांगनी चाहिए और समाजवादी पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
BJP MP Dinesh Sharma

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद दिनेश शर्मा ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अबू आजमी पर साधा निशाना Photograph: (News Nation)

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने हाल ही में एक बयान दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उनके इस बयान को लेकर भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया. आरोप है कि आज़मी ने अपने बयान में इतिहास के उन आक्रांताओं का समर्थन किया, जिन्होंने भारत पर आक्रमण किए थे. इस बयान के सामने आते ही भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और माफी की मांग शुरू कर दी.

Advertisment

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने किया हमला

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने अबू आसिम आज़मी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. दिनेश शर्मा ने कहा "वे महाराष्ट्र में रहते हैं, जहां वीर शिवाजी और संभाजी महाराज ने बलिदान दिया. वहां के लोगों पर अत्याचार करने वाला औरंगजेब और अन्य आक्रांता थे. सवाल यह है कि एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि आक्रांताओं का पक्ष लेगा या देशभक्तों का?"

भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति

भाजपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अबू आसिम आज़मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा "ऐसे बयान देश के वीर सपूतों के बलिदान का अपमान करते हैं और जनता ऐसे विचारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी." भाजपा नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र की धरती पर हिंदवी स्वराज्य की नींव रखी गई थी और वहां ऐसे बयान देना वीरों के इतिहास का अपमान है.

विवादों में घिरे अबू आसिम आज़मी

यह पहली बार नहीं है जब अबू आसिम आज़मी अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हैं. इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों को लेकर आलोचना झेल चुके हैं. भाजपा और हिंदू संगठनों ने उनके इस बयान को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

माफी की मांग तेज

भाजपा नेताओं के साथ-साथ कई अन्य संगठनों ने भी आज़मी से माफी मांगने की मांग की है. राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है. शिवसेना (शिंदे गुट) और मनसे ने भी आज़मी के बयान की आलोचना करते हुए इसे महाराष्ट्र के गौरव का अपमान बताया है.

राजनीतिक घमासान जारी

अबू आसिम आज़मी के इस बयान पर राजनीति गर्मा गई है. भाजपा और हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आज़मी ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती है.

ये भी पढ़ें: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत-बेल्जियम संबंधों को मिलेगी मजबूती

SP-BJP Deputy CM Dinesh Sharma SP leader Abu Azmi statement Deputy CM Dr. Dinesh Sharma today news in hindi latest news in Hindi abu azmi Deputy Chief Minister Dinesh Sharma SP Leader Abu Azmi
      
Advertisment