महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने हाल ही में एक बयान दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उनके इस बयान को लेकर भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया. आरोप है कि आज़मी ने अपने बयान में इतिहास के उन आक्रांताओं का समर्थन किया, जिन्होंने भारत पर आक्रमण किए थे. इस बयान के सामने आते ही भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और माफी की मांग शुरू कर दी.
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने किया हमला
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने अबू आसिम आज़मी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. दिनेश शर्मा ने कहा "वे महाराष्ट्र में रहते हैं, जहां वीर शिवाजी और संभाजी महाराज ने बलिदान दिया. वहां के लोगों पर अत्याचार करने वाला औरंगजेब और अन्य आक्रांता थे. सवाल यह है कि एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि आक्रांताओं का पक्ष लेगा या देशभक्तों का?"
भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति
भाजपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को अबू आसिम आज़मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा "ऐसे बयान देश के वीर सपूतों के बलिदान का अपमान करते हैं और जनता ऐसे विचारों को कभी स्वीकार नहीं करेगी." भाजपा नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र की धरती पर हिंदवी स्वराज्य की नींव रखी गई थी और वहां ऐसे बयान देना वीरों के इतिहास का अपमान है.
विवादों में घिरे अबू आसिम आज़मी
यह पहली बार नहीं है जब अबू आसिम आज़मी अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हैं. इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों को लेकर आलोचना झेल चुके हैं. भाजपा और हिंदू संगठनों ने उनके इस बयान को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
माफी की मांग तेज
भाजपा नेताओं के साथ-साथ कई अन्य संगठनों ने भी आज़मी से माफी मांगने की मांग की है. राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है. शिवसेना (शिंदे गुट) और मनसे ने भी आज़मी के बयान की आलोचना करते हुए इसे महाराष्ट्र के गौरव का अपमान बताया है.
राजनीतिक घमासान जारी
अबू आसिम आज़मी के इस बयान पर राजनीति गर्मा गई है. भाजपा और हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आज़मी ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती है.
ये भी पढ़ें: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत-बेल्जियम संबंधों को मिलेगी मजबूती